मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ़ दिल्ली एक बार फिर से 8 दिसंबर 2024 को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दिल्ली स्टेट मीट का आयोजन कर रहा है। इस प्रतियोगिता में 30 वर्ष से लेकर 100 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागी शामिल हो सकते हैं।
इस आयोजन का उद्देश्य समाज को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। संस्था का मानना है कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने स्वास्थ्य को नजरअंदाज कर रहे हैं, और इस खेल के माध्यम से उन्हें फिर से सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। यह संस्था मास्टर एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अधीन कार्य करती है, और इसे सेक्रेटरी रविंद्र कुमार तथा प्रेसिडेंट सत्या नारायण मान द्वारा संचालित किया जा रहा है।
प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 नवंबर 2024 से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 4 दिसंबर है। हर प्रतिभागी को टी-शर्ट और लंच की सुविधा दी जाएगी। साथ ही, प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी नेशनल गेम्स के लिए क्वालीफाई करेंगे, जिन्हें दिल्ली मास्टर एथलेटिक्स की ओर से निशुल्क ट्रैकसूट भी प्रदान किया जाएगा।