नई दिल्ली, 14 नवम्बर 2024: दिल्ली के प्रगति मैदान में शुरू हुए 43वें अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में बिहार पवेलियन का उद्घाटन बिहार सरकार के हथकरघा एवं रेशम उत्पादन विभाग के निदेशक, निखिल धनराज निप्पाणिकर (IAS) ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस वर्ष की थीम ‘विकसित भारत2047’ के अनुरूप बिहार पवेलियन में ‘विकसित बिहार2047’ की झलक देखने को मिल रही है।
बिहार पवेलियन में सभ्यता द्वार, बोधि वृक्ष, ग्लास ब्रिज, नालंदा विश्वविद्यालय की आधुनिकता और मधुबनी, मंजूषा व टिकुली आर्ट की पारंपरिक कलाकारी का अनूठा संगम दर्शाया गया है। साथ ही, पद्मश्री कलाकारों द्वारा मधुबनी पेंटिंग, टेराकोटा व सिक्की कला का जीवंत प्रदर्शन मुख्य आकर्षण बना हुआ है।
पवेलियन में 75 स्टालों के माध्यम से भागलपुर का सिल्क, नालंदा का बाबन बूटी, मिथिलांचल की मधुबनी पेंटिंग और पटना की टिकुली कला जैसे बिहार के हस्तशिल्प और खादी उत्पादों का प्रदर्शन हो रहा है।