दिल्ली में बिजली कटौती पर सियासी संग्राम, बिजली मंत्री आशीष सूद ने आप पर किया पलटवार

दिल्ली में बिजली कटौती को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। गुरुवार को बिजली मंत्री आशीष सूद ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए आम आदमी पार्टी और नेता प्रतिपक्ष आतिशी पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीते दस वर्षों में दिल्ली में 51,958 बार पांच घंटे से अधिक बिजली कटौती हुई, यानी औसतन हर दिन 14 बार बिजली गई। इसके बावजूद विपक्ष झूठे दावे कर रहा है और सरकार इस पर कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर रही है।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी दावा किया कि जब विधानसभा में बिजली कटौती पर चर्चा होनी थी, तब खुद विपक्ष के नेता सदन से नदारद थे। उन्होंने कहा कि दुनिया में कोई भी बिजली नेटवर्क बिना रखरखाव के नहीं चल सकता, लेकिन विपक्ष झूठी सूचनाएं फैलाकर जनता को भ्रमित कर रहा है।

आशीष सूद ने खुलासा किया कि पूर्व ऊर्जा मंत्री आतिशी मार्लेना ने खुद स्वीकार किया था कि दिल्ली के कई इलाकों में तीन-चार घंटे की बिजली कटौती हो रही थी। 2023 की ग्रीष्मकालीन समीक्षा बैठक में भी उन्होंने उन इलाकों की रिपोर्ट मांगी थी, जहां बार-बार बिजली गुल हो रही थी। उन्होंने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी यह दावा कर रही है कि उनके कार्यकाल में एक मिनट की भी बिजली कटौती नहीं हुई, तो इसका मतलब यह है कि उन्होंने जरूरी बिजली रखरखाव ही नहीं करवाया। उन्होंने इसे राजनीतिक अवसरवाद करार दिया और चेतावनी दी कि झूठी सूचनाएं फैलाने वालों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत सख्त कार्रवाई होगी।

ऊर्जा मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि अब से किसी भी शेड्यूल्ड बिजली कटौती की पहले से सूचना दी जाएगी। सरकार ने ट्रांसफार्मरों को बदलने और जलभराव से करंट लगने की घटनाएं रोकने के लिए संवेदनशील इलाकों की पहचान शुरू कर दी है। इसके अलावा, उलझे हुए ओवरहेड बिजली तारों को हटाने के लिए बड़ा बजट आवंटित किया गया है और इस परियोजना पर तेजी से काम किया जा रहा है।

दिल्ली की बिजली मांग इस गर्मी में 9,200 मेगावाट तक पहुंचने का अनुमान है, जो पिछले साल 8,600 मेगावाट थी। सरकार लोड बैलेंसिंग, कंट्रोल सेंटर की स्थापना और पावर पर्चेज एग्रीमेंट्स की समीक्षा कर रही है ताकि गर्मी के दौरान बिजली संकट न हो। ऊर्जा मंत्री ने जनता को आश्वासन दिया कि अगले एक साल के भीतर दिल्ली की बिजली व्यवस्था में व्यापक सुधार दिखेगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में सरकार 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

  • Leema

    Related Posts

    सोशल मीडिया लोकप्रिय पर भरोसेमंद हैं अखबार : प्रो. संजय द्विवेदी

    आईआईएमसी के पूर्व महानिदेशक का आईटीएम विश्वविद्यालय, ग्वालियर में विशेष संवाद पत्रकारिता एवं जनसंचार के छात्रों के अखबार का लोकार्पण भोपाल, 24 अप्रैल। भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) के पूर्व…

    गर्मी से राहत के लिए दिल्ली सरकार का नया प्लान: बंद डीटीसी बसें बनेंगी फूड किओस्क, बस स्टॉप्स पर होंगे ‘जल दूत’

    नई दिल्ली, 24 अप्रैल 2025: दिल्ली की भीषण गर्मी से निपटने और पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने एक अहम कदम उठाया है। ‘Delhi…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    सोशल मीडिया लोकप्रिय पर भरोसेमंद हैं अखबार : प्रो. संजय द्विवेदी

    • By Leema
    • April 24, 2025
    सोशल मीडिया लोकप्रिय पर भरोसेमंद हैं अखबार : प्रो. संजय द्विवेदी

    गर्मी से राहत के लिए दिल्ली सरकार का नया प्लान: बंद डीटीसी बसें बनेंगी फूड किओस्क, बस स्टॉप्स पर होंगे ‘जल दूत’

    • By Leema
    • April 24, 2025
    गर्मी से राहत के लिए दिल्ली सरकार का नया प्लान: बंद डीटीसी बसें बनेंगी फूड किओस्क, बस स्टॉप्स पर होंगे ‘जल दूत’

    IPL सट्टेबाज़ी रैकेट का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार — LED, लैपटॉप, नकदी और मोबाइल बरामद

    • By Leema
    • April 24, 2025
    IPL सट्टेबाज़ी रैकेट का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार — LED, लैपटॉप, नकदी और मोबाइल बरामद

    चेन स्नैचिंग के दो शातिर अपराधी गिरफ्तार, 32 मामलों में रहे हैं शामिल

    • By Leema
    • April 24, 2025
    चेन स्नैचिंग के दो शातिर अपराधी गिरफ्तार, 32 मामलों में रहे हैं शामिल