दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की साउदर्न रेंज की टीम ने एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो 2018 में रंहौला पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हुए एक जघन्य हत्या के मामले में वांछित था। आरोपी का नाम अभय सिंह उर्फ दारा सिंह (उम्र 25 वर्ष) है, जो राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना पुलिस स्टेशन क्षेत्र के पांडालिकीधानी का निवासी है।
रंहौला पुलिस स्टेशन में 8 जुलाई 2018 को एफआईआर संख्या 467/18 के तहत धारा 302/308/34 आईपीसी में हत्या का मामला दर्ज किया गया था। आरोपी अभय सिंह इस हत्या के मामले में शामिल था और तब से फरार चल रहा था। संबंधित अदालत ने 29 सितंबर 2018 को उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था।
स्पेशल सेल की साउदर्न रेंज टीम को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर दक्षिण-पश्चिम दिल्ली क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने का जिम्मा सौंपा गया था। टीम ने विश्वसनीय सूत्रों से लगातार आरोपी की गतिविधियों की जानकारी जुटाई। आरोपी के ठिकानों की खोज के लिए टीम के सदस्य हरियाणा और राजस्थान के पड़ोसी राज्यों में भी तैनात किए गए थे। अंततः, 9 अगस्त 2024 को स्पेशल सेल की साउदर्न रेंज टीम को हेड कांस्टेबल राजीव कुमार के माध्यम से गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अभय सिंह दिल्ली के धौला कुआं बस स्टैंड के पास मौजूद है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान अभय सिंह ने हत्या के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। इसके बाद उसे कालन्ट्रा धारा 35.1 (डी) बी.एन.एस.एस. के तहत गिरफ्तार किया गया और अदालत में पेश किया गया।2018 में वह गुरुग्राम, हरियाणा के बाजघेरा में अपने चचेरे भाई योगेश के निर्माण सामग्री की दुकान पर काम करने लगा। इसी दौरान वह रंहौला, दिल्ली में अपने चचेरे भाई मोनू के साथ निर्माण सामग्री की डिलीवरी करने आया और इस दौरान एक मजदूर अमित की हत्या कर दी। इसके बाद से ही वह फरार चल रहा था और उसे अदालत ने भगोड़ा घोषित कर दिया था।