गिरिडीह, 05 सितम्बर 2024: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आज खाद्य निगम (एफसीआई) के एक निजी ठेकेदार और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भ्रष्टाचार और गबन के आरोप में केस दर्ज किया है। यह मामला एफसीआई के रांची क्षेत्रीय प्रबंधक की शिकायत और झारखंड तथा भारत सरकार द्वारा जारी अधिसूचनाओं के आधार पर दर्ज किया गया।
आरोप है कि जून 2023 के दौरान एफसीआई के ठेकेदार और सूर्या गोदाम-1, गिरिडीह के मालिक PEG ने अन्य अज्ञात लोगों के साथ मिलकर आपराधिक साजिश रची और 3000 बोरी गेहूं और 2800 बोरी चावल का गबन किया। इन अनाज की कुल कीमत लगभग 96,39,674 रुपये आंकी गई है।
सीबीआई ने आज गिरिडीह जिले में आरोपी के आवासीय ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें एफसीआई से जुड़े कई आपत्तिजनक दस्तावेज, संपत्ति के विवरण, बैंक खातों की जानकारी और समझौते बरामद किए गए हैं।
इस मामले में आगे की जांच जारी है।