दिल्ली पुलिस ने शाहदरा जिले के फर्श बाजार थाने की टीम ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने भारतीय सेना के पैराकमांडो लेफ्टिनेंट बनकर एक युवती को शादी का झांसा देकर 70 हजार रुपये की ठगी कर ली। आरोपी के पास से सेना की वर्दी, फर्जी आईडी कार्ड और दस्तावेज़ बरामद हुए हैं।
मामला 1 सितंबर 2025 का है, जब फर्श बाजार की रहने वाली 28 वर्षीय युवती दामिनी ने पुलिस को PCR कॉल कर शिकायत दी कि एक युवक खुद को आर्मी लेफ्टिनेंट बताकर उससे शादी का वादा कर चुका है और कई बार पैसों की मांग करके लगभग 70 हजार रुपये हड़प चुका है। दामिनी, जो नोएडा में मेडिकल स्टोर चलाती हैं, ने बताया कि आरोपी दीपांशु से उनकी मुलाकात एक शादी समारोह में हुई थी। वहीं उसने खुद को भारतीय सेना की पैराकमांडो यूनिट का अधिकारी बताया। कई बार वह आर्मी यूनिफॉर्म पहनकर युवती से मिलने भी आया, जिससे उसका शक और गहरा हो गया।
युवती की शिकायत पर थाना फर्श बाजार पुलिस टीम ने कार्रवाई की और आरोपी दीपांशु (उम्र 23 वर्ष), निवासी संजीव नगर, कानपुर को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि उसके पिता सेना से हवलदार के पद से रिटायर हो चुके हैं। आरोपी NDA परीक्षा में असफल रहा था, लेकिन इस सच को छुपाने के लिए उसने फर्जीवाड़े का रास्ता अपनाया। उसने इंटरनेट से NDA पासआउट की लिस्ट निकाली और उसमें अपने नाम का मिलान कर माता-पिता को यकीन दिला दिया कि उसका चयन हो चुका है। इसके बाद वह घर छोड़कर अलग रहने लगा और शादी समारोह में दामिनी से मिला।
पुलिस ने आरोपी के मोबाइल से पैराकमांडो वर्दी में खिंचवाई गई कई तस्वीरें, फर्जी पहचान पत्र, एनडीए की चयन सूची और नियुक्ति पत्र जैसे दस्तावेज बरामद किए हैं। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी की धोखाधड़ी की जानकारी उसके माता-पिता को भी नहीं थी।
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि क्या उसने किसी और को भी इस तरह धोखा दिया है। शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त परशांत गौतम ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है।







