इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर 2025 में इस बार सबसे ज्यादा भीड़ और चर्चा जिस जगह दिख रही है, वह है मध्य प्रदेश का पवेलियन। कारण है—यहाँ प्रदर्शित लेदर आर्ट के शानदार और अनोखे शोपीस, जिन्हें देखकर हर आगंतुक ठहरकर देखने को मजबूर हो रहा है।
मध्य प्रदेश के कलाकार शरीफ़ ख़ान और उनकी टीम द्वारा पूरी तरह हाथों से तैयार किए गए ये शोपीस खास आकर्षण बने हुए हैं। लेदर का इस्तेमाल कर बनाए गए बाघ, चीता और अन्य जंगली जानवरों की मूर्तियाँ छोटे आकार से लेकर बेहद बड़े आकार तक उपलब्ध हैं। कला की बारीकियों और प्राकृतिक बनावट के कारण ये शोपीस देखने वालों को बिल्कुल जीवंत प्रतीत होते हैं।
सबसे खास बात यह है कि ये सभी कलाकृतियाँ पूरी तरह हैंडमेड हैं—न कोई फैक्ट्री, न मशीनें। सिर्फ कारीगरों की मेहनत, कौशल और घंटों की लगन से एक-एक शोपीस तैयार होता है। यही वजह है कि लोग कलाकारों का काम नज़दीक से देख रहे हैं, उनसे बातचीत कर रहे हैं और इस अनोखी कला की प्रक्रिया को समझने में रुचि दिखा रहे हैं।
ट्रेड फेयर में इन शोपीसों को लेकर जबरदस्त फूटफॉल देखने को मिल रहा है। कई आगंतुक न केवल इन्हें सराह रहे हैं, बल्कि बड़े पैमाने पर खरीद भी रहे हैं। देखने से लेकर खरीदने तक—हर कदम पर इन कलाकारों की कला लोगों का दिल जीत रही है।
इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में इस बार मध्य प्रदेश पवेलियन अपनी अनूठी लेदर आर्ट के जरिए न सिर्फ आकर्षण का केंद्र बना है, बल्कि कारीगरों की पारंपरिक कला को अंतरराष्ट्रीय मंच पर नई पहचान भी दिला रहा है।







