
नई दिल्ली के किंग्सवे कैंप स्थित न्यू पुलिस लाइन स्पोर्ट्स ग्राउंड में खेले गए वार्षिक G-Murali क्रिकेट टूर्नामेंट में पुलिस और मीडिया के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। 20 ओवर के इस डे-नाइट मैच में संयुक्त पुलिस आयुक्त (ट्रांसपोर्ट) विजय सिंह की कप्तानी में पुलिस इलेवन ने मीडिया इलेवन को मात दी। मीडिया इलेवन के कप्तान सुरेश झा की अगुवाई में टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 106 रन बनाए, लेकिन पूरी टीम 20 ओवर में ऑल आउट हो गई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुलिस इलेवन ने 16 ओवर में ही 3 विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली। इस जीत के हीरो रहे सिकंदर सिंह, जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने। बल्लेबाजी में हरेश्वर स्वामी ने 32 गेंदों पर 42 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।

दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने मुख्य अतिथि के रूप में मैच में शिरकत की। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और क्रिकेट प्रेमियों की मौजूदगी में यह टूर्नामेंट दिवंगत पत्रकार जी. मुरली की याद में आयोजित किया गया, जिनका 1981 में एक पर्वतारोहण अभियान के दौरान निधन हो गया था। यह टूर्नामेंट पुलिस और मीडिया के बीच आपसी सद्भाव और खेल भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से हर साल आयोजित किया जाता है।