मुंबई (अनिल बेदाग): जियो स्टूडियोज और एसपी सिनेकॉर्प द्वारा निर्मित आर. माधवन की सामाजिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘हिसाब बराबर’ का वर्ल्ड प्रीमियर 26 नवंबर, 2024 को गोवा में आयोजित 55वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में होगा।
अश्विनी धीर के निर्देशन में बनी यह फिल्म हास्य, व्यंग्य और गहन भावनाओं का अनूठा मेल है, जो वित्तीय धोखाधड़ी के गंभीर मुद्दे पर प्रहार करती है। कहानी एक रेलवे टिकट चेकर राधे मोहन शर्मा (आर. माधवन) की है, जो अपने बैंक खाते में मामूली गड़बड़ी का पता लगाता है। यह छोटी सी समस्या उसे एक बड़े घोटाले तक ले जाती है, जिसमें एक शक्तिशाली बैंकर मिक्की मेहता (नील नितिन मुकेश) शामिल होता है।
फिल्म में कीर्ति कुल्हारी भी अहम भूमिका निभा रही हैं। यह फिल्म न्याय, ईमानदारी और रिश्तों की जटिलताओं को उजागर करती है।
आर. माधवन ने कहा, “हिसाब बराबर केवल भ्रष्टाचार से लड़ने की कहानी नहीं है, यह आत्ममंथन और नैतिक जिम्मेदारी का संदेश देती है।”
निर्देशक अश्विनी धीर ने बताया, “यह फिल्म सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि सत्य और न्याय की लड़ाई में आम आदमी की जद्दोजहद का दस्तावेज़ है।”
इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है, और IFFI में इसका प्रीमियर एक बड़ा आकर्षण होगा।