दिल्ली, 14-27 नवंबर 2024 को प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित 43वें इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (IITF-2024) में अपने दिल्ली पवेलियन के साथ भाग ले रही है। दिल्ली राज्य उद्योग एवं बुनियादी ढांचा विकास निगम (DSIIDC), उद्योग विभाग के प्रतिनिधि के रूप में, 630 वर्गमीटर क्षेत्र में हॉल नं. 3, पहली मंजिल पर इस पवेलियन की व्यवस्था कर रहा है।
इस वर्ष की थीम “विकसित भारत 2047” के तहत, छोटे और मध्यम उद्योग (MSME), स्टार्ट-अप्स, और महिला उद्यमियों को अधिक अवसर प्रदान किए गए हैं, ताकि वे आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ सकें। इस बार ODOP उत्पादों और PMFME लाभार्थियों के प्रमुख निर्यातकों को भी जिलेवार स्टाल्स आवंटित किए गए हैं। इसके साथ ही दिल्ली के विभिन्न सरकारी विभाग जैसे दिल्ली जेल (तिहाड़), स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन, जल बोर्ड और समाज कल्याण विभाग भी अपने कार्यों और भविष्य की योजनाओं का प्रदर्शन कर रहे हैं। कुछ स्टाल निजी प्रदर्शकों के लिए भी उपलब्ध कराए गए हैं।
दिल्ली पवेलियन का आकर्षक डिजाइन “विकसित भारत 2047” थीम पर आधारित है, जिसमें MSMEs और उद्यमियों की भूमिका को विशेष रूप से प्रदर्शित किया गया है। यहां दिल्ली की सांस्कृतिक धरोहर और स्मारकों की झलक भी देखने को मिलेगी, साथ ही एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है, जहां आगंतुक अपनी यादें संजो सकते हैं।
DSIIDC की ओर से सभी आगंतुकों का दिल्ली पवेलियन में स्वागत है, जो दिल्ली की प्रगति का प्रतीक है।