समाचार:
नई दिल्ली। भारत मंडपम के म्यूज़िकल फ़ाउंटेन स्टेज पर आज इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फ़ेयर (IITF) 2025 का रंगारंग समापन हुआ। 14 दिनों तक चले इस भव्य मेले में इस बार 18 लाख से अधिक लोगों ने शिरकत की, जिसे ITPO के प्रबंध निदेशक डॉ. नीरज खरवाल ने बेहद उत्साहजनक बताया। उन्होंने आगंतुकों से सुझाव आमंत्रित किए ताकि आगे होने वाले आयोजनों को और बेहतर बनाया जा सके।
समारोह में डॉ. खरवाल ने कहा कि इस वर्ष का थीम “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” पूरी तरह सार्थक साबित हुआ है। अत्याधुनिक तकनीकों से लेकर अत्याधुनिक पवेलियनों तक, कृषि से लेकर पर्यावरण–जागरूकता तक, मेले में भारत की रचनात्मकता, दृढ़ता और असीम संभावनाओं की झलक दिखाई दी।
कार्यक्रम में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन श्री विनय कुमार, ITPO के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री प्रेमजीत लाल, ओएसडी लेफ्टिनेंट कर्नल हर्ष कोंडिल्या और जीएम श्री एस.एन. भारती भी मौजूद थे।
अपने स्वागत संबोधन में लेफ्टिनेंट कर्नल हर्ष कोंडिल्या ने बताया कि इस वर्ष प्रतिभागियों द्वारा अच्छा-खासा व्यापार दर्ज किया गया है। उन्होंने मीडिया के व्यापक कवरेज और दिल्ली पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों के सहयोग की भी सराहना की।
पुरस्कारों की बात करें तो इस बार कई राज्यों, मंत्रालयों, विभागों, विदेशी पवेलियनों और निजी कंपनियों ने विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पुरस्कार अपने नाम किए।
पार्टनर स्टेट श्रेणी में राजस्थान को गोल्ड मेडल मिला, बिहार को सिल्वर और उत्तर प्रदेश को ब्रॉन्ज। झारखंड ने फोकस स्टेट कैटेगरी में गोल्ड मेडल हासिल किया।
राज्य एवं केंद्रशासित प्रदेशों की श्रेणी में ओडिशा को गोल्ड, मध्य प्रदेश को सिल्वर और पुदुचेरी को ब्रॉन्ज मिला।
थीमैटिक प्रेज़ेंटेशन में मेघालय ने गोल्ड, केरल ने सिल्वर और आंध्र प्रदेश ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत ‘स्वच्छ पवेलियन’ में हरियाणा को गोल्ड, पंजाब को सिल्वर और असम को ब्रॉन्ज से सम्मानित किया गया।
विदेशी पवेलियनों में थाईलैंड को गोल्ड, ईरान को सिल्वर और दुबई को ब्रॉन्ज दिया गया।
मंत्रालयों की श्रेणी में रक्षा मंत्रालय ने गोल्ड, खनन मंत्रालय ने सिल्वर और रेलवे मंत्रालय ने ब्रॉन्ज अपने नाम किया।
PSUs और PSBs में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने गोल्ड, नेशनल ई-गवर्नेंस डिवीजन ने सिल्वर और फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने ब्रॉन्ज जीता।
कमोडिटी बोर्डों में टी बोर्ड इंडिया को गोल्ड, स्पाइस बोर्ड इंडिया को सिल्वर और कॉयर बोर्ड को ब्रॉन्ज मिला।
प्राइवेट सेक्टर में RDM केयर (आयुर) ने गोल्ड, आनंदा डेयरी ने सिल्वर और सुजाता (मित्तल इलेक्ट्रॉनिक्स) व यूनाइटेड एकता इंजीनियरिंग ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।
फूड स्टॉल श्रेणी में बंसल फूड एंड बेवरेजेज को गोल्ड, रोहिल्या फूड को सिल्वर और दाना पानी को ब्रॉन्ज मिला।
वेंडिंग प्वाइंट्स में दाना पानी ने गोल्ड, गठबंधन फ़ार्म्स ने सिल्वर और बंसल फूड्स ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।
रंग, रौनक और रिकॉर्डतोड़ भीड़ के साथ IITF 2025 का समापन शानदार रहा। अगले वर्ष और भी बड़े, बेहतर और नवोन्मेषी रूप में लौटने का वादा करते हुए ITPO ने सभी प्रतिभागियों और आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।







