नई दिल्ली, 11 अक्टूबर 2024: अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनूप कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आज लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती धूमधाम से मनाई गई। यह कार्यक्रम शाम 3:00 बजे से 6:30 बजे तक लोकनायक जयप्रकाश पार्क, आईटीओ, नई दिल्ली में आयोजित हुआ, जहां संगत पंगत और महासभा के पदाधिकारी, साथ ही दिल्ली के चित्रांश परिवारों ने एकत्रित होकर लोकनायक के चित्र पर माला और पुष्पांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में शहरी विकास मंत्री और पूर्व हरियाणा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर, पूर्व सांसद श्री आर.के. सिन्हा, और श्री राम बहादुर राय जैसे प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया। वक्ताओं ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जीवन और उनकी समाजवादी विचारधारा पर गहन विचार व्यक्त किए। उन्होंने एक और संपूर्ण क्रांति की आवश्यकता पर जोर देते हुए जात-पात, तिलक दहेज जैसी सामाजिक बुराइयों को खत्म करने और समाज में व्यापक सुधार लाने की दिशा में काम करने की अपील की।
डॉ. अनूप कुमार श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि आज के युवा वर्ग को जयप्रकाश जी के आदर्शों का अनुसरण कर देश में आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक, बौद्धिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक क्रांति लानी होगी। उन्होंने जयप्रकाश नारायण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय कायस्थ महासभा और संगत पंगत के संयुक्त तत्वावधान में किया गया, जो सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।