द्वारका जिला पुलिस ने बाबा हरिदास नगर इलाके में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान हरियाणा के झज्जर जिले के बदाली गांव निवासी 45 वर्षीय मनोज उर्फ क्रांति उर्फ पहलवान और 25 वर्षीय संदीप उर्फ गंधरा उर्फ रवि के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी बरामद की है। मनोज पर हत्या समेत करीब 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि संदीप चार मामलों में पहले से शामिल है।
मामला 26 जुलाई 2025 का है, जब लोकल निवासी सोनी झा अपने घर जा रही थीं। इसी दौरान शाम करीब 5 बजे लोकनाथ पार्क, बाबा हरिदास नगर में बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और फील्ड इन्वेस्टिगेशन की मदद से आरोपियों की पहचान की और मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन नंबर ट्रेस किया।
पुलिस जांच में पता चला कि यही मोटरसाइकिल 24 जून 2025 को नवादा बाज़ार, नजफगढ़ में भी सोने की चेन स्नैचिंग में इस्तेमाल हुई थी। उस मामले में दो अन्य आरोपी सतयवान और अजय उर्फ चीनी शामिल हैं, जिनकी तलाश जारी है।
गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया गया है और सोने की चेन की बरामदगी के प्रयास जारी हैं। पुलिस का कहना है कि ये दोनों हार्डकोर अपराधी हैं और इलाके में कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।







