दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की NR-I टीम ने GTB एन्क्लेव इलाके में हुए एक सनसनीखेज हत्याकांड के मुख्य आरोपी गोपाल को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला 29-30 सितंबर 2024 की रात का है, जब झिलमिल मेट्रो स्टेशन के पास तीन दोस्तों पर चाकू से हमला किया गया था। इस हमले में एक युवक की मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य घायल हुए थे।
तीन दोस्त—रिंकू, अनुराग और आकाश—एक क्लब से लौट रहे थे। तभी तीन बाइक पर सवार छह युवकों से उनकी बहस हुई, जो हिंसक झड़प में बदल गई। आरोपियों ने चाकुओं से हमला कर दिया, जिसमें अनुराग की मौत हो गई। रिंकू गंभीर रूप से घायल हो गया और आकाश को मामूली चोटें आईं। इस मामले में पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि गोपाल समेत तीन फरार थे
NR-I टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि गोपाल मंडोली इलाके में पानी टंकी के पास किसी से मिलने वाला है। इंस्पेक्टर पंकज ठाकरन की अगुवाई में एसीपी विवेक त्यागी की देखरेख में एक टीम ने जाल बिछाकर गोपाल को धर दबोचा।
गोपाल (24) मंडोली का रहने वाला है और नौंवी कक्षा में पढ़ाई छोड़ चुका है। वह ऑटो चालक है और नशे का आदी है। पूछताछ के दौरान गोपाल ने अपनी संलिप्तता कबूल की।
डीसीपी (क्राइम-IV) सतीश कुमार ने बताया कि गोपाल की गिरफ्तारी से इस जघन्य हत्याकांड के अन्य फरार आरोपियों को पकड़ने में मदद मिलेगी। पुलिस का यह अभियान अपराधियों पर सख्त कार्रवाई का नतीजा है।