नई दिल्ली: दिल्ली और एनसीआर में खतरनाक स्तर तक पहुंचे प्रदूषण के कारण 9वीं और 11वीं तक के स्कूलों को 18 नवंबर से बंद करने का फैसला लिया गया है। शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों को निर्देश दिया है कि इन कक्षाओं के लिए पढ़ाई केवल ऑनलाइन जारी रखी जाए।
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने बताया कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता बेहद खराब ‘गंभीर प्लस’ (ग्रेप स्टेज-IV) श्रेणी में पहुंच गई है। इसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
10वीं और 12वीं की कक्षाएं पहले की तरह स्कूलों में जारी रहेंगी। स्कूलों को यह भी कहा गया है कि वे तुरंत इस फैसले की जानकारी छात्रों और उनके अभिभावकों तक पहुंचाएं।
शिक्षा निदेशक वेदिता रेड्डी ने इस आदेश पर सख्ती से अमल करने का निर्देश दिया है। सरकार ने साफ किया है कि यह कदम बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।