दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट जिले में पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए मोबाइल चोरी और छिनैती के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 77 चोरी/छिने गए मोबाइल फोन और एक लैपटॉप बरामद किया है। इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जो दिल्ली-एनसीआर और अन्य बॉर्डर क्षेत्रों में रात के समय अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी और छिनैती की घटनाओं को अंजाम देते थे।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमन (22), आफताब (22) और हरजीत सिंह उर्फ राजू (29) के रूप में हुई है। विशेष स्टाफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शास्त्री पार्क इलाके में एक छापेमारी कर इन अपराधियों को धर दबोचा। पुलिस ने इनके पास से चोरी के 77 मोबाइल फोन और एक लैपटॉप बरामद किया है।
14 सितंबर 2024 को विशेष स्टाफ टीम को सूचना मिली कि कुछ लोग चोरी किए गए मोबाइल फोन बेचने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर एसआई सुशील रावत के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें एसआई प्रमोद, एसआई पवन मलिक, एएसआई अमित त्यागी, एएसआई राजीव, हेड कांस्टेबल सुशील, दीपक, विजय, आमिर, सचिन, कांस्टेबल विकाश और महिला कांस्टेबल सीमा शामिल थे।
टीम ने शास्त्री पार्क के बुलंद मस्जिद के पास जाल बिछाया और तीनों आरोपियों को भागने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान अमन के पास से 12 मोबाइल फोन, आफताब के पास से 44 मोबाइल फोन और हरजीत सिंह के पास से 21 मोबाइल फोन और एक लैपटॉप बरामद हुआ।
पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे चोरी और छिनैती के मोबाइल फोन को सस्ते दामों में खरीदते थे और फिर ऊंचे दामों पर बेचते थे। गिरोह रात के समय आसान टारगेट को चुनकर वारदात करता था। जांच में पता चला कि हरजीत सिंह पहले भी एक मामले में शामिल रहा है, जो आदर्श नगर थाने में दर्ज है।
पुलिस अब बरामद मोबाइल फोन के मामलों को संबंधित एफआईआर से जोड़ने का प्रयास कर रही है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य मामलों की छानबीन कर रही है और उनके अन्य साथियों की तलाश जारी है।