गुलाबी बाग पुलिस की गश्ती टीम ने दो कुख्यात ऑटो-लिफ्टर्स को गिरफ्तार किया है, जो चोरी की KTM ड्यूक मोटरसाइकिल पर सवार होकर इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे। आरोपियों की पहचान ललित उर्फ लक्की और राजू उर्फ मुकेश के रूप में हुई है। दोनों अपराधियों के खिलाफ पहले से दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं।
दोनों आरोपी चोरी की बाइक पर घूमते हुए पकड़े गए।KTM ड्यूक मोटरसाइकिल पुलिस थाना प्रशाद नगर के क्षेत्र से चोरी की गई थी।आरोपी ललित उर्फ लक्की 13 आपराधिक मामलों में शामिल है, जबकि राजू उर्फ मुकेश 17 मामलों में।दोनों आरोपी नशेड़ी और स्कूल ड्रॉपआउट हैं, जो अपनी नशे की आदतों को पूरा करने के लिए अपराध करते हैं।
22 सितंबर 2024 की शाम को, गुलाबी बाग पुलिस की एक गश्ती टीम जिसमें एएसआई विनोद कुमार, हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार और हेड कांस्टेबल पवन सैनी शामिल थे, इलाके में गश्त कर रही थी। इसी दौरान किशनगंज रेलवे स्टेशन के पास बिना हेलमेट पहने मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा गया। पुलिस को देखते ही दोनों ने यू-टर्न लेकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए उनका पीछा किया और 50 मीटर की दौड़ के बाद दोनों को धर दबोचा।
पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों के पास से बरामद मोटरसाइकिल के कागजात नहीं मिले और पुलिस जांच में पता चला कि यह बाइक थाना प्रशाद नगर के क्षेत्र से 11 सितंबर को चोरी हुई थी। आरोपियों की पहचान ललित उर्फ लक्की (30 वर्ष) और राजू उर्फ मुकेश (28 वर्ष) के रूप में की गई।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने दो सप्ताह पहले करोल बाग क्षेत्र से यह मोटरसाइकिल चोरी की थी और इसका इस्तेमाल स्नैचिंग और लूटपाट जैसी वारदातों में कर रहे थे। पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज एफआईआर के मुताबिक यह बाइक 11 सितंबर को शिकायतकर्ता सूरज कुमार द्वारा चोरी की सूचना दी गई थी।
पुलिस ने चोरी की बाइक को जब्त कर लिया है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आगे की जांच जारी है।