नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद और लोकप्रिय नेता मनोज तिवारी बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान एक विशेष सौगात लेकर पहुँचे। उन्होंने देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ धाम का पवित्र प्रसाद ‘पेंड़ा’ प्रधानमंत्री को भेंट किया।
इस सौहार्दपूर्ण भेंट में एक भावुक पल तब जुड़ गया जब मनोज तिवारी और उनकी धर्मपत्नी सुरभि तिवारी ने अपनी साढ़े चार वर्षीय बेटी सान्विका की बनाई एक सुंदर पेंटिंग भी प्रधानमंत्री को भेंट की। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मासूम अभिव्यक्ति को बड़े स्नेह और सराहना के साथ स्वीकार किया।
प्रधानमंत्री ने न सिर्फ बाबा धाम के प्रसाद को श्रद्धा से ग्रहण किया, बल्कि मनोज तिवारी से कांवड़ यात्रा और श्रद्धालुओं की कुशलक्षेम के बारे में भी जानकारी ली। इस मुलाकात के बाद मनोज तिवारी ने कहा कि यह क्षण न केवल उनके लिए, बल्कि बाबा वैद्यनाथ धाम के समस्त भक्तों के लिए गौरवपूर्ण है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने इतनी श्रद्धा और सम्मान के साथ प्रसाद ग्रहण कर हम सभी का मान बढ़ाया।
यह मुलाकात आस्था, संस्कृति और मानवीय स्नेह का एक सुंदर उदाहरण बन गई, जिसमें एक सांसद, एक पिता और एक श्रद्धालु—तीनों रूपों में मनोज तिवारी ने एक भावनात्मक पुल बनाया, जिसे प्रधानमंत्री ने हृदय से स्वीकार किया।







