नई दिल्ली, 14 जनवरी 2026:
सेंट्रल रेंज क्राइम ब्रांच ने मोबाइल स्नैचिंग और चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक कुख्यात और आदतन अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी जितेंद्र उर्फ पहाड़ी को दबोचते हुए उसके कब्जे से 21 चोरी और झपटे गए मोबाइल फोन बरामद किए हैं। यह गिरफ्तारी दिल्ली में सक्रिय एक संगठित मोबाइल स्नैचिंग गिरोह की पोल खोलने वाली मानी जा रही है।
44 वर्षीय जितेंद्र उर्फ पहाड़ी, निवासी नबी करीम, दिल्ली, एक संगठित मोबाइल स्नैचिंग और चोरी गिरोह का अहम सदस्य बताया जा रहा है। क्राइम ब्रांच के अनुसार आरोपी लंबे समय से मोबाइल चोरी और झपटमारी की घटनाओं में सक्रिय था और चोरी के मोबाइल फोन को अवैध माध्यमों से ठिकाने लगाता था। गिरफ्तारी के समय उसके पास से बड़ी संख्या में चोरी और स्नैच किए गए मोबाइल फोन मिलना इस बात की पुष्टि करता है कि वह इस नेटवर्क में अहम भूमिका निभा रहा था।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, 4 जनवरी 2026 को क्राइम ब्रांच ने पहले ही एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जय भगवान उर्फ काले नामक स्नैचर-कम-रिसीवर को गिरफ्तार किया था, जिसके पास से 31 चोरी और झपटे गए मोबाइल फोन बरामद किए गए थे। उसी कड़ी में तकनीकी और मैनुअल विश्लेषण के जरिए मोबाइल नंबरों और आपराधिक कड़ियों की गहन जांच की गई। लगातार निगरानी, पुख्ता इनपुट और ठोस जांच के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने जितेंद्र उर्फ पहाड़ी तक पहुंच बनाई और उसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
आरोपी की गिरफ्तारी इंस्पेक्टर सुनील कलखंडे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई, जो अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री राजबीर मलिक और डीसीपी क्राइम ब्रांच श्री विक्रम सिंह, आईपीएस की निगरानी में काम कर रही थी। पूछताछ और तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 21 और चोरी व स्नैच किए गए मोबाइल फोन बरामद हुए। इनमें से चार मोबाइल फोन को अलग-अलग थानों में दर्ज मामलों से जोड़ा जा चुका है, जिनमें थाना निजामुद्दीन, थाना संगम विहार, थाना सराय रोहिल्ला और क्राइम ब्रांच में दर्ज मामले शामिल हैं।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में मोबाइल स्नैचिंग और चोरी की वारदातों में सक्रिय रूप से शामिल था। वह चोरी के मोबाइल फोन इकट्ठा कर उन्हें आगे अवैध बाजार में बेचने का काम करता था, जिससे पूरे नेटवर्क को आर्थिक मजबूती मिलती थी। पुलिस अब उसके अन्य साथियों और मोबाइल रिसीवरों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है, ताकि पूरे गिरोह को जड़ से खत्म किया जा सके।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार जितेंद्र उर्फ पहाड़ी एक आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ पहले से 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें लूट, स्नैचिंग, चोरी और आर्म्स एक्ट से जुड़े मामले शामिल हैं। वह थाना नबी करीम का सक्रिय ‘बैड कैरेक्टर’ भी है।
यह कार्रवाई सेंट्रल रेंज क्राइम ब्रांच की सटीक रणनीति और मजबूत पुलिसिंग का प्रमाण है। पुलिस का साफ संदेश है कि सड़क अपराध और संपत्ति से जुड़े अपराधों में लिप्त लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। आगे की जांच जारी है और क्राइम ब्रांच पूरे मोबाइल चोरी नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है।







