नई दिल्ली । गंदी यमुना को किस तरह से साफ किया जा सकता है और इसके लिए लोगों को जागरूक करने के लिए दिल्ली के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में 40 दिनों तक ‘‘यमुना बचाओ यात्रा’’ निकाली जाएगी। यह यात्रा 17 नवम्बर से 26 दिसम्बर तक चलेगा। इस बात की जानकारी श्री प्रीतम धाम दशमेश धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक/पीठाधीर बाबा हरिदास ने यहां आयोजित प्रेस कांफ्रेम में कही। बाबा हरिदास ने बताया कि इस यात्रा में उनके साथ साधु-संत, महात्मा व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
उन्होंने कहा कि उद्योगपति लोगों द्वारा फैक्ट्रियों व कल-कारखानों के माध्यम से कैमिकल युक्त पानी नालों में बहाकर यमुना नदी को प्रदूषित किया जा रहा है। इसके लिए केंद्र सरकार का राज्य सरकारों ने किसी एक विभाग की जिम्मेदारी तय नहीं की । जिससे यमुना सफाई के कार्य को एक विभाग दूसरे विभाग पर समस्या के निवारण के लिए टालता जाता है। उन्होंने कहा कि स
सौर माइक्रो कोल्ड स्टोरेज से किसानों को लाभ: श्री अनिल चौधरी
EESL, ऊर्जा मंत्रालय के CGM श्री अनिल कुमार चौधरी ने ‘फूड, लॉजिक्स, वेयरहाउस और वर्ल्ड कोल्ड चेन कॉन्क्लेव’ में महत्वपूर्ण जानकारी दी यशोभूमि द्वारका में आयोजित ‘फूड, लॉजिक्स, वेयरहाउस और…