आज यमुना ट्रॉफी ऑफिसर्स कप 2025-26 के लीग मुकाबले में क्रिकेट के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश देखने को मिला। यह रोमांचक मैच सीडब्ल्यूजी ग्राउंड, अक्षरधाम, दिल्ली में खेला गया, जहाँ DDA 11 ने MINES-11 को 4 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की।
पहले बल्लेबाजी करते हुए MINES-11 की टीम 18.5 ओवर में 122 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से नीरज रावत ने 35 गेंदों में 43 रनों की अहम पारी खेली, जबकि मानेंद्र सिंह ने 24 रन बनाकर टीम को संभालने की कोशिश की। गेंदबाजी में भी नीरज रावत ने 4 ओवर में 3 विकेट लेकर ऑलराउंड प्रदर्शन किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी DDA 11 की टीम ने 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर 123 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। पंकज ठाकुर ने 25 गेंदों में 33 रनों की उपयोगी पारी खेली। गेंदबाजी में DDA 11 के देवेश यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में मात्र 13 रन देकर 2 विकेट झटके और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मैच के दौरान टूर्नामेंट के आयोजक राजीव निशाना ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर अहम संदेश दिया। उन्होंने कहा कि यमुना सिर्फ एक नदी नहीं, बल्कि हमारी जीवनरेखा है और इसका संरक्षण हर इंसान की जिम्मेदारी है। खेल जैसे बड़े मंच के जरिए पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना बेहद जरूरी है ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और सुरक्षित प्रकृति मिल सके।
यमुना ट्रॉफी न सिर्फ रोमांचक क्रिकेट मुकाबलों का मंच बन रही है, बल्कि खेल के साथ-साथ समाज को पर्यावरण संरक्षण का मजबूत संदेश भी दे रही है।




