दिल्ली के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में दिल्ली पुलिस ने MTNL की बड़ी कॉपर चोरी को समय रहते नाकाम कर दिया। पीपी शिदीपुरा और थाना डीबीजी रोड की संयुक्त कार्रवाई में दो आदतन चोरों को MTNL के ईदगाह टेलीफोन एक्सचेंज परिसर से रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से करीब 60 किलो कॉपर वायर और चोरी में इस्तेमाल किए गए औज़ार भी बरामद किए गए।
यह मामला 3 जनवरी 2026 की सुबह का है, जब MTNL ईदगाह टेलीफोन एक्सचेंज में तैनात नाइट ड्यूटी गार्ड ने पीपी शिदीपुरा को सूचना दी कि दो अज्ञात व्यक्ति बाउंड्री वॉल फांदकर परिसर में घुस आए हैं और चोरी की नीयत से अंदर घूम रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल अवगत कराया गया और मौके पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
इंस्पेक्टर रणधीर सिंह, एसएचओ थाना डीबीजी रोड के नेतृत्व और एसीपी पहाड़गंज शौरभ ए. नरेंद्र, आईपीएस के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में शामिल एसआई ललित मोहन, हेड कांस्टेबल रामकरण और कांस्टेबल सुरेश बिना समय गंवाए मौके पर पहुंचे। नाइट गार्ड की मदद से MTNL भवन की तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान पहली मंज़िल पर दो युवक संदिग्ध हालत में पाए गए। पुलिस को देखकर दोनों भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन टीम ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें वहीं दबोच लिया। पूछताछ में उनकी पहचान विकास कुमार पांडे (32 वर्ष) और विकास (27 वर्ष) के रूप में हुई।
आरोपियों के पास से MTNL की सरकारी कॉपर वायर के सात टुकड़े, जिनका कुल वज़न करीब 60 किलो था, बरामद किए गए। इसके अलावा वायर कटर, पेपर कटर, स्क्रूड्राइवर और स्पैनर जैसे औज़ार भी जब्त किए गए, जिनका इस्तेमाल चोरी के लिए किया जाना था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं और पहले भी चोरी और अन्य मामलों में जेल जा चुके हैं।
पुलिस ने मौके पर ही सबूत जुटाकर शिकायत के आधार पर थाना डीबीजी रोड में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यदि नाइट गार्ड समय पर सूचना नहीं देता और पुलिस की कार्रवाई में देरी होती, तो MTNL को भारी आर्थिक नुकसान हो सकता था।
दिल्ली पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से न केवल सरकारी संपत्ति को बचाया गया, बल्कि यह भी स्पष्ट संदेश गया है कि सार्वजनिक संपत्ति से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।







