शाहदरा जिले की रात गश्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक संदिग्ध स्विफ्ट कार (DL 5 C V 7934) को रोककर दो अपराधियों को हथियारों समेत गिरफ्तार किया।
घटना रविवार सुबह 5:15 बजे पेट्रोल पंप के सामने हुई, जब हेड कांस्टेबल संजय और डीएचजी नीरज ने वाहन चेकिंग के दौरान कार को रोका। तलाशी के दौरान कार के ड्राइवर जावेद उर्फ टोनी (39) निवासी न्यू सीमापुरी और उसके साथी सुनील निवासी खोड़ी कॉलोनी, सीमापुरी से 23 जिंदा कारतूस और लोडेड पिस्तौल बरामद की गई।
जांच में कार से दो अतिरिक्त मैगजीन समेत 7.65 बोर के 13 और 7.62 बोर के 10 कारतूस पाए गए। जावेद उर्फ टोनी पीएस सीमापुरी का घोषित बदमाश है। मामले में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच जारी है।