(07/03/2015) 
दोस्ताना मैच में NDMC ने हराया मीडिया को
इंडियन मीडिया वैल्फेयर एसोसिएशन के माध्यम से मीडिया और सरकारी विभागों के बीच दोस्ताना क्रिकेट मैच रखा जाता है। इस NDMC XI और मीडिया XI के बीच रखा गया क्रिकेट मैच, यह मैच दिल्ली के तालकटोरा गार्डन में खेला गया।

मीडिया XI की ओर से कप्तानी सुरेश झा कर रहे थे तो NDMC की ओर से NDMC के सैक्ट्ररी निखिल कुमार कर रहे थे। टॉस मीडिया XI ने जीता। टॉस जीतकर मीडिया XI के कप्तान सुरेश झा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।

मीडिया XI की ओर से पहले बल्लेबाजी करने आजतक के रिपोर्टर चिराग गोटी और न्यूज 24 के वैभय उतरे। चिराग गोटी और वैभय ने काफी समय तक अच्छे साझेदारी की जिसके बाद वैभय ने गोटी का साथ छोड़ दिया और वह आउट हो गए। इसके बाद सैय्यद वाजिद अली ने चिराग गोटी का साथ निभाया और रन बनाते गए। इस साझेदारी में वाजिद भी आउट हो जाते है और चिराग गोटी 26 गेंदों में 36 रन बनाकर विशाल की बॉलिंग पर आउट हो जाते हैं। इसी तरह मीडिया XI अपने स्कोर की तरफ आगे बढ़ती है। जिसके बाद इमरान और हैदर पारी को संभालते हैं और मीडिया का स्कोर 80 तक पहुंचा देते हैं। इसी छोर के बाद भी आउट हो जाते हैं। वहीं मीडिया XI के कप्तान सुरेश झा भी ज्यादा खुश नही कर पाए वे दहाई का आंकड़ा भी छू ना सकें।

इमरान और सुरेंद्र ने 9वीं विकेट पर अच्छी साझेदारी निभाई और मीडिया XI का स्कोर 20 ओवरों में 119 रन तक पहुंचा दिया। NDMCके बॉलर विशाल ने मीडिया की 4 विकेट ली।

इसके बाद NDMCकी ओर से बल्लेबाजी करने पहुंचे बल्लेबाजों ने शुरू से ही मीडिया XI के छक्के छुड़ा दिए। एनडीएमसी XI की बल्लेबाजी के सामने मीडिया XI शुरू से ही कमजोर लगने लगी। ऐसी स्थिति में मीडिया XI  के कप्तान सुरेश झा ने स्पिनरों को मौका दिया। स्पिनरों को मौका देते ही NDMCXI की रनों की स्पीड बिल्कुल धीमी हो गई और उनकी विकेट भी गिर गई।

स्पिनर चिराग गोटी, नीतिन की बॉलिंग से NDMCघुटनें टेकने लगी। जिसे देखकर लग रहा था कि मीडिया XI यह मैच NDMC से छिन  लेगा। लेकिन NDMCकी तरफ से बल्लेबाजी करने पहुंचे जावेद ने मीडिया XI का यह ख्वाब तोड़ दिया। उन्होंने अपने बल्लेबाजी से मीडिया XI की नींद उड़ा दी। 18 ओवर के बाद ही जावेद ने चार रन मार कर स्कोर टाइ अप कर दिया जिसके बाद अगली गेंद पर वो आउट हो गए। NDMC की तरफ से आए नए बल्लेबाज ने एक रन लेकर अपनी टीम को जीता दिया। इसी के साथ NDMC ने मीडिया को हरा दिया।

मैन ऑफ द मैच NDMC के खिलाड़ी जावेद को दिया गया वहीं बेस्ट बल्लेबाजी का अवार्ड चिराग गोटी को दिया गया। और बेस्ट बॉलिंग का अवार्ड NDMCके खिलाड़ी विशाल को दिया गया।

मीडिया XI की तरफ से सुरेश झा, वैभव, सैय्यद वाजिद अली, अंकित, चिराग गोटी,सै. अली अब्बास नक़वी, सुरेंद्र, हैदर, इमरान समेत मीडिया के खिलाड़ी थे। वहीं NDMC की तरफ सचिव निखिल कुमार, फाईनेंस एडवाईजर रिशीकेश, विशाल, जावेद, कुमार प्रदीप, यूएस नेगी, और डीपी भट्ट समेत NDMC के अधिकारी थे।

इस मैच का आयोजन imwa और NDMC नें किया , मैच के प्रबंधक के रुप में imwa के अध्यक्ष राजीव निशाना, जनरल सैक्ट्ररी शकील अहमद, फरहान याहया ने कराया था। इस दोस्ताना क्रिकेट मैच में समाजसेवक आचार्य नरेंद्र भी मुख्य रुप में मौजूद थे।

Copyright @ 2019.