(09/03/2015) 
असम के छात्र को चोर समझकर लोगों ने धुना
नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली की अमर कॉलोनी के कुछ लोगों ने असम के एक 21 वर्षीय छात्र को चोर समझ कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिस माफत छात्र में पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के मुताबिक, छात्र की पहचान अरबाजुद्दीन अहमद के तौर पर हुई है।

- छात्र की हालत गंभीर बनीं हुई है 
-- छात्र एक दोस्तों ने लगाया हमले का आरोप 

वह गलती से किसी और के घर को अपना घर समझ कर उसका ताला तोड़ रहा था। पुलिस ने बताया कि अहमद असम के गुवाहाटी का रहने वाला है, जो पिछले दो सालों से दिल्ली में रह रहा था, पिटाई की वजह से युवक के हाथ-पैर की हड्डी टूट गई है और उसका जबड़े पर चोट आई है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया अहमद घर लौटकर एक कमरे का ताला खोलने की कोशिश कर रहा था, जो कि उसका नहीं था। जब चाभी से ताला नहीं खुला, तो उसने अंदर जाने के लिए ताला तोड़ने की कोशिश की, इस बीच शोर सुनकर मकान मालिक और पड़ोसी जाग गए और अहमद को चोर समझकर उसे पीटने लगे। गौरतलब है कि अहमद का कमरा उसी कमरे के साथ सटा हुआ है। आधी रात को लगभग 1.30 बजे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया कि उन्होंने चोर पकड़ा है, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और अहमद को अस्पताल ले गई। पुलिस ने बताया, उसके घर का पता भी उसी जगह का पाया गया। दोनों घर पहले तल पर हैं, नशे की हालत में शायद अहमद गलती से गलत घर में चला गया था। छात्र के दोस्तों के अनुसार छात्र के साथ उस समय मारपीट की गई जब वह अपने कमरे के बाहर बरामदे में चाय पी रहा था। उन्होंने आरोप लगाया की जानबूझ कर छात्र पर हमला किया गया है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से जांच में जुटी है।

दिल्ली से रविन्द्र कुमार कि रिपोर्ट
Copyright @ 2019.