(11/03/2015) 
नॉर्थ वेस्ट डीसीपी ने सुलझाएं बड़े मामले
दिल्ली पुलिस हमेशा यह ही संकल्प लेती है कि हम जनता के साथ हैं और जनता के लिए हमेशा मदद करने के लिए तैयार है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने दिल्ली पुलिस के सभी पुलिस कर्मियों से कहा भी है कि मैं खुद दिल्ली का सेवक हूं। कमिश्नर बीएस बस्सी के इस शपथ से हर एक पुलिसकर्मि ने अपने आपको दिल्ली के सेवक के रूप में अपनी ड़्यूटी देनी शुरू कर दी है। दिल्ली में अपराध का ग्राफ भी नीचे गिरता नज़र आ रहा है।

सैय्यद अली अब्बास नक़वी - संवाददाता
सहयोगी - सौमद्त शर्मा
दिल्ली नॉर्थ वेस्ट के डीसीपी एन गनानासंबंदन भी जनता के सेवक है। डीसीपी नार्थ वेस्ट ने बड़े से बड़े केस 
अपनी टीम के साथ मिलकर हल किए है। हाल ही में भारत नगर थाने में भी दर्ज हुआ एटीएम से चोरी का मामला भी कोई छोटा मामला नहीं था। एटीएम गैंग लोगों का एटीएम बदलकर या एटीएम मशीन में कैंसल का बटन फ्रिज करके लोगों के पैसे निकाल लेते थे। उस गैंग पर कई केस भी दर्ज थे। वहीं डीसीपी नॉर्थ वेस्ट ने उस गैंग का भी पर्दाफाश कराया और एटीएम गैंग का भंडाफोड़ किया। ऐसे ही कई बड़े बड़े केस थे जो डीसीपी नॉर्थ ने सुलझाए हैं। हाल ही में 22 लाख की ब्लाइंड रोबरी का केस डीसीपी नॉर्थ वेस्ट ने सिर्फ 6 घंटें में सुलझाया। 9 मार्च 2015 को शाम 5 बजे के तकरीबन एक पीसीआर कॉल आई थी जिसमें बताया गया कि दिल्ली के केशव पुरम टी प्वाइंट पर बंदूक की नौंक पर 22 लाख रुपये की लूट हुई है। जिसके बाद पुलिस वहां फौरन पहुंची और दिल्ली पुलिस के नॉर्थ वेस्ट की स्पेशल टीम जिसमें एसीपी(अशोक विहार) मौ. इक़बाल, केशव पुरम के एसएचओ रघुवींदर सिंह, इंस्पेक्टर श्याम सुंदर,एसआई अजय, एसआई संदीप,एसआई सूरजपाल,कांस्टेबल संदीप,प्रदीप,प्रवीन आदि ने जांच शुरू कर दी। स्पेशल टीम को पता चला कि बीसी कुलदीप सिंह इस केस में शामिल है तो पुलिस ने उसके सुराग लगाने शुरू कर दिए और पुलिस को पता चला कि कुलदीप किसी शादी समारोह में रात में जा रहा है। जब पुलिस वहां पहुंची तो पुलिस और आरोपियों के बीच फायरिंग शुरू हो गई जिसमें पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की लेकिन आरोपियों की फायरिंग से कॉंस्टेबल संजीत घायल हो गए।जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को घेर लिया और उन्हे गिरफ्तार कर लिया।आरोपियों के पास से पुलिस ने 21.50 लाख रुपये भी बरामद कर लिए है। इसी तरह नॉर्थ वेस्ट डीसीपी एन गनानासंबंदन की टीम ने 6 घंटे में केस सुलझाने का रिकॉर्ड भी दर्ज कर दिया है।
 डीसीपी नॉर्थ वेस्ट एन गनानासंबंदन न्याय दिलाने में हमेशा जनता के साथ रहते हैं इसी लिए दिल्ली की जनता उन्हें दिल से सलाम करती है।
दिल्ली पुलिस में  जांबाज पुलिसकर्मियों की वजह से ही दिल्ली की जनता को अब पुलिस पर यकीन हो गया है कि हर परेशानी में दिल्ली पुलिस हमेशा हमारे साथ रहेगी और हमें ज़रूर न्याय दिलवाएगी। बस इन्ही दिल्ली पुलिस के जांबाज़ों की वजह से दिल्ली में अब महिलाएं, युवा, व्यापारी समेत दिल्ली की जनता पुलिस पर यकीन की हुई है जिससे दिल्ली में अपराध का ग्राफ भी अब कम हो रहा है।  
समाचार वार्ता के संवाददाता सै. अली अब्बास नकवी ने की डीसीपी नॉर्थ वेस्ट से खास बातचीत.. पूरी बातचीत की वीडियो देखने के लिए क्लिक करें
Copyright @ 2019.