(15/03/2015) 
सांसदों ने उड़ाए पुलिस के छक्के
जी हां.. ये बात सच है..सांसदों ने पुलिस के छक्के उड़ा दिए है.. जहां दिल्ली पुलिस हर अपराधी के छक्के उड़ा देती है वहीं इस बार दिल्ली पुलिस खुद सांसदों के सामने कमज़ोर पड़ गई..आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला..

सै. अली अब्बास नक़वी - संवाददाता
दिल्ली पुलिस और सांसदों के बीच एक क्रिकेट मैच हुआ, ये मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में हुआ। दिल्ली पुलिस कमिश्नर XI और मेंबर ऑफ पार्लियामेंट(एमपी) XI के बीच ये मैच 15 मार्च को हुआ। बल्लेबाजी के लिए उतरी दिल्ली पुलिस कमिश्नर XI की टीम ने 20 ओवर में 127 रन बनाए जिसमें सबसे ज्यादा रन एडिश्नल डीसीपी डॉ अशोक मलिक(25 रन) बनाए। इसके बाद एमपी XI बल्लेबाजी करने उतरी। आरवीएस राठोड़ और अनुराग ठाकुर सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरे। यह सलामी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रिज पर नहीं जम सके और आउट हो गए। इसके बाद मनोज तिवारी(34) और किर्ती आज़ाद(65) की साझेदारी ने एमपीXI को मजबूती दी। एमपी XI ने 19.5 ओवर में 3 विकेट खो कर 131 रन बना लिए और अपनी जीत दर्ज की। कीर्ति आज़ाद की 65(6*2 , 4*6) रन की तुफानी पारी की वजह से आज़ाद को मैन ऑफ द मैच मिला। वहीं बेस्ट बॉलर का इनाम एस सोनवाल को मिला तो बेस्ट बैट्समेन का अवार्ड ज्वाइंट सीपी सतीश गोलचा को मिला। बेस्ट फिल्डर का इनाम डीसीपी डीके गुप्ता को मिला।
दिल्ली पुलिस कमिश्नर की तरफ से जो टीम थी उसमें ज्वाइंट सीपी सतीश गोलचा,डीसीपी डीके गुप्ता,ज्वाइंट सीपी अनिल शुक्ला, डीसीपी परमादित्या,डीसीपी मधूर वर्मा,एडिशनल डीसीपी डॉ अशोक मलिक, डीसीपी संजय भाटिया,एडिशनल डीसीपी कुमार ज्ञानेश,एसीपी अभिशेक धानिया,एसीपी जितेंद्र सिंह,एडिशनल डीसीपी एसएस कालसी थे। वहीं एमपी XI की तरफ से सांसद मनोज तिवारी, कमलेश पासवान, दुष्यंत चौटाला, सिद्धार्थ  महापात्रा, एस सोनोवाल, कीर्ति आज़ाद, बाबू सुपोरियो,  आरवीएस राठोड़, अनुराग ठाकुर खेल रहे थे।
आईसीसी पैनल के अनिल चौधरी और दिल्ली स्टेट पैनल के अभिरूप सूद अंपायरिंग कर रहे थे।सतीश कुमार और अनिल राना इस मैच में स्कोरिंग कर रहे थे।
इस मैच का कॉर्डिनेटर बाबर खान ,स्पोर्टस कॉर्डिनेटर दिल्ली पुलिस ने किया था।
हाल ही में हुए दिल्ली पुलिस की टीम मीडिया XI से भी हार का मुंह देख चुकी है।
Copyright @ 2019.