(16/03/2015) 
दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने पुलिस को दिए तोहफे
दिल्ली पुलिस के कमिश्नर बीएस बस्सी ने आज पुलिसकर्मियों के लिए कई तोहफों का उद्घाटन किया। दिल्ली के 6 राजपुर रोड पर स्थित पुलिस कैंप में बीएस बस्सी ने 5 उद्घाटन किए।

सबसे पहले बस्सी ने दिल्ली पुलिस की कैंटीन का उद्घाटन किया। इस कैंटीन का उद्घाटन करके बस्सी कैंटीन में गए और कैंटीन में शोपिंग भी की। कैंटीन से पुलिस कमिश्नर ने बिस्कूट के कई पैकेट भी लिए। इसके बाद कमिश्नर ने खादी की दुकान में गए और वहां से भी खरीदा। इसके बाद बस्सी ने वृक्षरोपण किया। पुलिस कमिश्नर बस्सी ने स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देते हुए हरी झंडी दिखाकर उसका भी उद्घाटन किया। वहीं दिल्ली पुलिस की खादी वर्दी में कैसे होंगे पुलिसकर्मि और क्या क्या दिल्ली पुलिस के औज़ार है उसे चैक किया। दिल्ली पुलिस ने शिकायत और सुझाव के लिए एक वेबसाइड/ इमेल आईडी भी लॉच की। इस ईमेल आईडी से कोई भी मेल पर शिकायत डाल सकता है। provisioninlog@hotmail.com पर कोई भी व्यक्ति अपपनी शिकायत और सुझाव डाल सकता है।
दिल्ली पुलिस के कर्मियों को संबोधित करते हुए बस्सी ने कहा कि दिल्ली पुलिस मजबूत फोर्स है और मुझे बहुत खुशी है कि आज मदर डेयरी बूथ, पुलिस कैंटीन,स्वच्छता अभियान और पुलिस कम्पलेंट के लिए इमेल आईडी भी लॉंच की। इस प्रोग्राम में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी विमला मेहरा, राजेश मलिक और भी कई अधिकारी मौजूद थे।
सौमदत्त शर्मा के साथ सै. अली अब्बास नक़वी
Copyright @ 2019.