(23/03/2015) 
दिल्ली में मिला हथियारों का जखीरा,तीन गिरफ्तार
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने अवैध हथियारों के तीन सौदागरों को गिरफ्तार किया है गौरतलब है आरोपी मुरादाबाद,लखनऊ,एटा, कानपूर इलाके से हथियारों का जखीरा जमा करते था उसके बाद देश के अलग हिस्सों में सप्लाई कर दिया करते थे।

-- हथियारों के जाली लाइसेंस भी कराते थे मुहैया 
-- इन लाइसेंसों का प्रयोग अच्छी नौकरी पाने के लिए किया जा रहा था  

इन हथियारों को अपराधिक पृष्टभूमि एक लोगों के साथ प्राइवेट कंपनी के गार्डों भी सप्लाई किये जाते थे। क्योकि सिक्योरिटी कंपनियां आर्म्स लाइसेंस और आर्म्स वाले गार्ड को आकर्षक वेतन पर नौकरी देती है। अच्छा वेतन पाने के लिए कुछ लोगों ने अवैध रूप से नकली  आर्म्स लाइसेंस और अवैध हथियारों को प्राप्त किया था। जानकारी के अनुसार इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान अशोक सिंह (62),राकेश सिंह (44) और अजय शर्मा (49) के रूप में हुई है।  इनके पास से 1800 जिंदा कारतूस और 11 शॉर्ट गन बरामद की गयी है। पुलिस की विशेष शाखा को जानकारी मिलीं थी कि कुछ लोग दिल्ली में अवैध हथियार सप्लाई करने आ रहे है सुचना के बाद सराय काले खां के पास एक सफेद स्विफ्ट कार को संग्दिध हालत में देखा गया। टीम ने कार पर नजर रखनी शुरू कर दी, कार सराय काले खां से वजीराबाद की तरफ जाने लगी।  गोपालपुर के पास कार सवार दो लोगों ने एक अन्य युवक को कार से एक बड़ा बैग निकाल कर देने लगे तभी टीम ने तीनों को दबोच लिया। बैग के आलावा दो अन्य पार्सल कार की डिग्गी में रखे हुए थे जिनके अंदर जिंदा कारतूस और शार्ट गन बरामद हुई। पकड़ा गए आरोपी अशोक सिंह की एटा इलाके में अशोक आर्म्स हॉउस के नाम से दूकान है।     

Copyright @ 2019.