(23/03/2015) 
स्कूल उड़ाने की धमकी देकर मांगी रंगदारी,गिरफ्तार
नई दिल्ली। एक प्राइवेट स्कूल की प्रिंसिपल से रंगदारी मांगे वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है आरोपी ने रंगदारी न देने पर स्कूल उड़ाने की धमकी दी थी। जब पुलिस ने आरोपी से संपर्क सदा तो आरोपी ने उल्टा पुलिस को भी धमकी दे डाली कि दिल्ली पुलिस उसका क्या बिगाड़ लेगी।

-- स्कूल बोर्ड से लिया था प्रिंसिपल का नंबर 
-- पुलिस को भी धमकी  

फिलहाल पुलिस ने सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान मदन मोहन चौधरी (25)  के रूप में हुई है वह पेशे से  दिहाड़ी मजदूर का काम करता है। शुक्रवार को शालीमार बाग स्थित टैगोर मॉडल पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल रजनी कोहली को फोन कर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी, आरोपी ने उन्हें धमकी दी कि अगर उसे पैसा नहीं मिला, तो वह स्कूल को उड़ा देगा। आरोपी ने फोन पर अपना नाम विकास मिश्रा बताया था। उसे प्रिंसिपल का नंबर स्कूल के बोर्ड से मिला था, जिसके बाद उसने अपने फोन से कॉल कर रंगदारी मांग स्कूल में दहशत का माहौल बना दिया। जब प्रिंसिपल ने उसके फ़ोन को तवज्जो नही दी तो उसने प्रिंसिपल को तीन मेसेज कर रंगदारी की मांग की। प्रिंसिपल ने शनिवार को स्कूल के चेयरमैन आरएस जैन के साथ मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।  जब शालीमार बाग पुलिस थाने के सब-इंसपेक्टर कमल ने आरोपी से संपर्क करने की कोशिश की तो उसने उन्हें भी यह कहते हुए धमकाया कि 'दिल्ली पुलिस क्या कर सकती है.' पुलिस ने सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे रोहिणी की जिला अदालत में पेश किया, जहां से उसे दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आरोपी मजदूर बिहार के दरभंगा जिले का रहने वाला है.
दिल्ली से रविन्द्र कुमार की रिपोर्ट
Copyright @ 2019.