(23/03/2015) 
चंडीगढ़ में ट्रैवल एवं पर्यटन प्रदर्शनी का समापन, बेस्ट स्टाॅल के लिए अवार्ड भी
चंडीगढ़़। पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए देश की प्रमुख तीन दिवसीय पर्यटन प्रदर्षनी इंडिया ट्रैवल मार्ट (आईटीएम) का आज हिमाचल भवन, सेक्टर 28 चंडीगढ़ में सफलतापूर्वक समापन हुआ।

इस अवसर पर कविता सिंह, आईएएस, प्रबंध निदेशक सिटको एवं पर्यटन निदेशक चंडीगढ़ पर्यटन ने इंडिया टुरिज्म (भारत पर्यटन) के स्टॉल को बेस्ट डोमेस्टिक टूरिस्ट अवेयरनेंस अवार्ड, सिटको-चंडीगढ़ पर्यटन के स्टॉल को बेस्ट सिटी ब्यूटीफुल प्रमोशन एवं आर्कषित सोवेनियर डिस्पले अवार्ड, हिमाचल पर्यटन को बेस्ट पिक्चरस्यू (आर्कषण) डिस्पले अवार्ड, राजस्थान पर्यटन को बेस्ट डेकोरेटिव एवं डिस्पले अवार्ड, गुजरात पर्यटन को बेस्ट टूरिज्म मार्केंटिंग प्रमोशन अवार्डउत्तराखंड पर्यटन को बेस्ट एडवेंचर एवं धार्मिक पर्यटन का प्रमोशन अवार्ड, गोवा पर्यटन को 365 दिन बीच (समुद्री) डेस्टिनेशन प्रेसेंटेशन अवार्ड, मध्य प्रदेश पर्यटन को बेस्ट रिलिज्यस एवं वाइल्ड लाइफ टूरिज्म प्रमोशन अवार्ड, जम्मू एवं कष्मीर पर्यटन को बेस्ट स्पोटर्स पर्यटन एवं हिल प्रमोशन अवार्ड, कर्नाटक पर्यटन को बेस्ट माइस (डप्ब्म्) टूरिज्म डेस्टिनेशन प्रमोशन अवार्ड, हरियाणा पर्यटन को बेस्ट मिडवे एवं हाइवे टूरिज्म प्रमोशन अवार्ड, केरल पर्यटन को बेस्ट आर्यवैदिक एवं मेडिकल टूरिज्म प्रमोशन अवार्ड, अंडमान पर्यटन को बेस्ट ब्यूटीफुल आइलैंडस प्रमोशन अवार्ड, वेस्ट बंगाल पर्यटन को बेस्ट कल्चरल डेस्टिनेशन प्रमोशन अवार्ड, झारखंड पर्यटन को विलेज एवं रूरल टूरिज्म प्रमोशन अवार्ड, उत्तर प्रदेश पर्यटन के स्टॉल को मिला बेस्ट टूरिज्म हैरिटेज वाक एवं मोन्यमेंट्स प्रमोशन अवार्ड से सम्मानित किया।

बड़ी संख्या में चंडीगढ़, मोहाली, पंचकुला के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा के अन्य भागों से आये ट्रैवल एजेंट्स, टूर ऑपरेटर्स, होटलियर्स सहित विभिन्न पर्यटन विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों सहित पर्यटकों ने हिस्सा लिया।

इस बार भारी भीड़ देखने को मिली। इस प्रदर्षनी से उन लोगों को लाभ मिला है जो किसी पहाड़ी इलाके में या फिर समुद्री इलाके में या फिर ऐसी जगह जाकर छुट्टियाँ बिताना चाहते हैं जहाँ पर शहर की भीड़भाड़ न हों। इस मार्ट के लिए चंडीगढ़ का चुनाव सही समय पर किया गया था ताकि आगामी गर्मियों की छुट्टियों, हनीमून तथा बिजनेस ट्रीप के लिए अभी से अपने पर्यटक स्थलों तथा होटलों के बारें में जानकारियां तथा बुकिंग करा सके जिसमें आईटीएम में प्रदर्षन कर रह लोगों कॉफी अच्छा रिस्पांस मिला।

Copyright @ 2019.