(25/03/2015) 
उत्तर रेलवे को रेल मंत्री राजभाषा ट्राफी
रेल मंत्रालय में दिनांक 23.3.15 को आयोजित रेलवे बोर्ड राजभाषा कार्यान्वयन ‍ समिति की बैठक के दौरान अध्यक्ष्, रेलवे बोर्ड ए.के.मित्तल ने राजभाषा के सराहनीय एवं उत्कृष्ट प्रयोग के लिए ‍अखिल भारतीय स्तर पर उत्तर रेलवे को रेल मंत्री राजभाषा ट्राफी प्रदान की। इस ट्राफी को उत्तर रेलवे को प्रदान किया जा रहा है।

     महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे, ए.के.पूठिया  ने रेल मंत्री राजभाषा ट्राफी प्राप्त करने पर खुशी व्यक्त की तथा उत्तर रेलवे के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की काफी सराहना करते हुए सभी को इस  उपलब्‍धि के लिए बधाई दी।  उन्होंने कहा कि रेल यात्रियों के  साथ  उनकी अपनी भाषा राजभाषा हिंदी  का प्रयोग करते हुए रेलवे के साथ हर स्तर पर उनके संपर्क को आसान करने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे किसी भी स्तर पर भाषा संबंधी  कठिनाई का सामना न करना पड़े और वे अपना कार्य सरलतापूर्वक कर सकें।

      उत्तर रेलवे, प्रधान कार्यालय, बड़ौदा हाउस, नई ‍दिल्ली में उत्तर रेलवे के सभी मंडल रेल प्रबंधकों के साथ आयोजित रेलवे कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान महाप्रबंधक महोदय ने सभी से उत्तर रेलवे पर राजभाषा का अधिकाधिक  प्रचार-प्रसार करने का आहवान किया।   उन्होंने मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री हरानन्द और राजभाषा विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों  की इस उपलब्‍धि के  लिए  सराहना  की।

Copyright @ 2019.