(01/04/2015) 
बच्चों में जागरूकता बढ़ाने के लिए हुआ प्रोग्राम
दिल्ली के आज़ाद भवन में दिल्ली ड्वलेपमेंट फॉर ह्यूमन केयर द्वारा एक सांस्कृतिक एवं बच्चों के जागरूकता के लिए प्रोग्राम कराया गया। इस प्रोग्राम में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसिदियो समेत दिल्ली के लक्ष्मी नगर के विधायक व संसदीय सचिव नितिन त्यागी ने भी शिरकत की।

ड्वलेपमेंट फॉर ह्यूमन केयर के अध्यक्ष अरूण निशाना द्वारा यह प्रोग्राम किया गया। इस प्रोग्राम का उद्देश्य बच्चों के अंदर छुपी कला को बाहर निकालना था। यह प्रोग्राम 31 मार्च 2015 को दिल्ली के आज़ाद भवन में हुआ। अरूण निशाना द्वारा 22 मार्च को चित्रकला कम्पीटिशन भी रखा गया था जिसमें जो बच्चें विजयी हुए उन्हें इस प्रोग्राम में सम्मानित किया गया। दिल्ली के कई स्कूलों के बच्चों ने इस प्रोग्राम में भाग लिया था। वहीं स्कूलों के अध्यापकों भी इस प्रोग्राम में आए जिन्हें सम्मानित किया गया। 
सबसे पहले प्रोग्राम की शुरूआत सरस्वती माता को याद करते हुए हुई। जिसके बाद बच्चों के नृत्य कला, गाना, डांस आदि प्रोग्राम हुए। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा सभी बच्चों, बेस्ट एनजीओ आदि को सम्मानित किया गया। इस प्रोग्राम में तथास्थू  समाजसेवा ने भी प्रायोजक किया।वहीं इंडियन मीडिया वेल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव निशाना ने भी इस प्रोग्राम में शिरकत की।

सोमदत्त शर्मा के साथ अली अब्बास नक़वी की  रिपोर्ट
Copyright @ 2019.