(05/04/2015) 
जज धरती के भगवान- पीएम नरेंद्र मोदी
PM मोदी ने दिल्ली के राजधानी के विज्ञान भवन में में जजों और मुख्यमंत्रियों को सम्बोधित करते हुए कहा की देश को और आगे ले जाना है और मजबूत बनाना है,उन्होंने जजों को तुलना भगवन से करते हुए कहा की लोग अगर भगवन के बाद किसी पर भरोसा करते है तो वो जजों पर, मोदी ने कहा की न्यायिक व्यवस्था में सुधार की जरुरत है सिर्फ कड़े कानूनो से महिलाओ की सुरक्षा नही की जा सकती है ।

प्रधानमंत्री ने कहा की न्यायपालिका में सरकार और नेताओ को दखल नहीं देना चाहिए, न्याय पालिका को मजबूत भी होना चाहिए और समर्थ भी,उन्होंने न्यायिक व्यवस्था में तकनीक के इस्तेमाल की भी बात कही,
इस कॉन्फ्रेंन्स का मुद्दा न्यायिक सुधार है,दिनभर चलने वाले इस कार्यक्रम में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और जज शामिल होंगे।
हालांकि इस कॉन्फ्रेंस में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जोसफ कुरियन शामिल नहीं होंगे. उन्होंने पीएम की डिनर पार्टी पर ऐतराज जताते हुए चिट्ठी भी लिखी थी जस्टिस जोसेफ ने लिखा है, मैं इस आयोजन में शामिल होने में अपनी असमर्थता व्यक्त कर रहा हूं क्योंकि यह सम्मेलन गुड फ्राइडे कार्यक्रमों के दौरान ही आयोजित हो रहा है। गुड फ्राइडे हमारे लिए अत्यधिक धार्मिक महत्व का है। इसी दिन ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था। अत: हमारे लिए इस सप्ताहांत अपने माता पिता, बुजुर्गों और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ इस धार्मिक तथा दूसरे समारोहों का हिस्सा बनना हमारी रीति है। इसलिए इन दिनों में मैं केरल में रहूंगा। इस पत्र में जस्टिस जोसेफ ने आगे कहा है कि उन्होंने कुछ चिंताएं व्यक्त की हैं, जिनपर उन्हें लगता कि प्रधानमंत्री के विचार की आवश्यकता है।
Copyright @ 2019.