(06/04/2015) 
सीबीआई ने मना किया IAS रवि की ह्त्या की जांच को, सरकार ने हटाई समय सीमा
बेंगलुरू - आईएएस रवि की हत्या के मामले में शुरू से ही सीबीआई का रुख कुछ ठीक नज़र नहीं आ रहा। पहले सरकार ने मना कर दिया कि आईएएस रवि की हत्या की सीबीआई जांच नहीं होगी लेकिन केंद्र सरकार से ज़ोर पड़ने पर सीबीआई की जांच के लिए तैयार होगई।

लेकिन अब सीबीआई ने यह कहते हुए जांच करने से मना कर दिया कि सरकार हमसे 3 महीने के अंदर जांच पुरी करने का समय दे रही है जो प्रयाप्त नहीं है इस लिए सीबीआई जांच नहीं करेगी। लेकिन माहौल को देखते हुए अब सरकार ने अपनी समय सीमा सीबीआई से हटा ली है। कर्नाटक सरकार ने गृह विभाग से नया नोटिफिकेशन जारी कर तय सीमा हटा ली है। राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के कहने पर सीबीआई के मुताबिक नया नोटिफिकेशन जारी किया गया। 2009 बैच के आईएएस अधिकारी डी.के. रवि का शव 16 मार्च 2015 को उनके बेंगलुरु के फ्लैट में लटका पाया गया था।

आप फोटो में देख सकते हैं कि कर्नाटक सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया।
Copyright @ 2019.