(08/04/2015) 
अब कर्ज़ होगा आसान - पीएम मोदी
अगर आपको कोई लघु व्यापार करना है और आपको 10 लाख तक रुपये तक का कर्ज चाहिए तो अब ये आपका सपना पूरा हो सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुद्रा बैंक योजना शुरू की है जिसमें आप 50 हजार से लेकर 10 लाख तक कम ब्याज में कर्ज़ ले सकते हैं।

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि मुद्रा बैंक का मकसद जिनके पास फंड नहीं है, उन्हें फंड मुहैया कराना है. विज्ञान भवन में हुए इस उद्घाटन समारोह में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली भी मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि मुद्रा बैंक को स्वतंत्र 'नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी' में तब्दील किया जाएगा और यह माइक्रो फाइनेंस संस्थानों के लिए नियामक का काम भी करेगा. मुद्रा बैंक में 'MUDRA' का पूरा मतलब 'माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट्स एंड रिफाइनेंस एजेंसी लिमिटेड' है. PM नरेंद्र मोदी ने किसानों का मुआवजा डेढ़ गुना बढ़ाने का ऐलान किया. साथ ही उन्होंने कहा कि अब फसल के 33 फीसदी नुकसान पर भी मुआवजा दिया जाएगा. पहले 50 फीसदी नुकसान पर मुआवजा दिया जाता था।
इस योजना से लोगों की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी।
Copyright @ 2019.