(08/04/2015) 
नकली सीबीआई ने ज्वैलर को लूटा
नई दिल्ली। दिल्ली में बदमाश लोगों को लूटने के नायाब तरीके ढूंढते रहते है और उनके जरिये आसानी से लोगों को लूटकर फरार हो जाते है। ताजा मामला कोतवाली इलाके में सामने आया है। बदमाशों ने अपने को सीबीआई अफसर बताकर ज्वैलर की ज्वैलरी पर हाथ साफ़ कर दिया।

-- बैग की तलाशी लेते समय बैग में रखी ज्वैलरी पर किया हाथ साफ
 
गौरतलब है बदमाशों ने ज्वैलर को यह बोलकर डराया था कि तुम्हारे बैग में आरडीएक्स है इसलिए तुम्हारे बैग की तलाशी लेनी पड़ेगी। पुलिस ने पीडित कारोबारी के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक पीडित अंकित कुमार मूल रूप से नालंदा बिहार का रहने वाला है और वह ज्वैलरी का व्यवसाय करते है।अंकित पुरानी दिल्ली स्थित कूचा महाजनी इलाके में एक ज्वैलर अशीष की दुकान पर आया था। वहां से जूलरी खरीदने के बाद जैसे ही निरकारी कॉलोनी के लिए निकाला पडा तभी रास्ते में वहां उसे एक शख्स ने कंधे पर हाथ मारते हुए कहा कि आप को आवाज दे रहे है आप नही सुन रहे हो पीछे हमारे साहब खडे है, वह आपकों बुला रहे है। इस बीच अंकित उस शख्स के साथ साहब के पास गया। वहा पर तीन लोगों पहले से खडे थे । इस बीच उनमें से एक शख्स में कहा है कि हम सीबीआई से है। हमे सूचना मिली है कि तुम्हारे बैंग में आरडीएक्स है। हमे तुम्हारे बैग की तलाशी लेनी पडेगी। अंकित कानूनी पचडे में फसने के डर से तलाशी देने को राजी हो गया। इस बीच अपने को सीबीआई अफसर बताने वाले बदमाशों ने बडी सफाई से बैग में रखे  अन्य सामान को बैग में वापस रखते हुए बैग में रखी कीमती जूलरी पर हाथ साफ कर बैग उसे वापस देकर वहां से वापस जाने के लिए कह दिया। वहां से डरा-सहमा अंकित सीधा अशीष की दुकान पर पहुंचा और उसे इस बारे में जानकारी दी। उसके बाद जब जूलर अंकित ने बैग को चेक किया तो बैग में रखी कीमती जूलरी गायब थी। इसके बाद उसने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर हुलिए के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
Copyright @ 2019.