(09/04/2015) 
डॉ. नसीम जैदी अगले मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे
राष्ट्रपति ने सबसे वरिष्ठ चुनाव आयुक्त डॉ. नसीम जैदी को चुनाव आयोग में बतौर मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है।

मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त हरिशंकर ब्रह्मा 18 अप्रैल, 2015 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इसके बाद डॉ. नसीम जैदी 19 अप्रैल, 2015 से मुख्य चुनाव आयुक्त का पद्भार ग्रहण करेंगे। 
नसीम जैदी वरिष्ठता के आधार पर नए मुख्य चुनाव आयुक्त बनेंगे। उत्तर प्रदेश के 1976 बैच के आईएएस अधिकारी जैदी 7 अगस्त, 2012 को चुनाव आयुक्त बने थे। हावर्ड विश्वविद्यालय के केनेडी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट से लोक प्रशासन में एमए करने वाले जैदी नागरिक उड्डयन मंत्रालय में सचिव पद पर काम कर चुके हैं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश से आने वाले जैदी उन्नाव और गाजियाबाद जैसे शहरों में असिस्टेंट कलेक्टर और कलेक्टर भी रह चुके हैं।

Copyright @ 2019.