(09/04/2015) 
प्रधानमंत्री आज से तीन देशो की विदेश यात्रा पर
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आज फ्रांस, जर्मनी और कनाडा तीन देशो की यात्रा पर जायंगे, प्रधानमंत्री इस यात्रा पर नौ दिनों के लिए निकल रहे है , मोदी आज रात फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंचेंगे. विदेश सचिव एस जयशंकर के अनुसार, पीएम मोदी वहां भारत में निवेश बढाने, असैन्य परमाणु उर्जा, आधारभूत संरचना, स्मार्ट सिटी, रक्षा जैसी अहम परियोजनाओं पर अपने फ्रांसी समकक्ष फ्रांसुआ ओलांद से बात करेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी अपनी यात्रा के दूसरे चरण में रविवार को जर्मनी के हैनोवर शहर पहुंचेंगे. वे वहां जर्मन चांसलर के साथ दुनिया के सबसे बडे हैनोवर व्यापार मेले का उद्घाटन करेंगे. इस मेले में भारत भी भागीदार है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण में मंगलवार को कनाडा की राजधानी ओटावा पहुंचेंगे. भारतीय मूल के लगभग बारह लाख लोग कनाडा रहते हैं. पिछले 40 सालों में यह यह किसी भाारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली कनाडा यात्रा है. उनकी इस यात्रा को अहम माना जा रहा है.
अपने इस दौरे से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा था की हम आतंकवाद और हिंसा से मुक्त माहौल में पाकिस्तान के साथ सभी लंबित मामलों पर द्विपक्षीय वार्ता करने को तैयार हैं."उन्होंने कहा," इस दिशा में आगे बढ़ने का आधार शिमला समझौता और लाहौर घोषणापत्र होना चाहिए."
Copyright @ 2019.