(10/04/2015) 
रोमिंग पर कॉल करना होगा सस्ता
एक मई से रोमिंग पर कॉल करना सस्ता हो जायेगा,टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई(TRAI) ने सभी ऑपरेटर कंपनियों को एक मई से नया रोमिंग प्लान लागू करने के निर्देश दिए है,ट्राई के अनुसार रोमिंग में किसी भी कॉल की कीमत 80 पैसे प्रीति मिनट से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

एक मई से रोमिंग में आउटगोइंग कॉल की कीमत 80 पैसे प्रति मिनट और इनकमिंग कॉल की 45 प्रति मिनट की दर से चार्ज किये जायंगे,जोकि अभी 1 रुपया प्रति मिनट की दर से चार्ज किया जाता है ।

नए प्लान लागू होने पर रोमिंग के दौरान राष्ट्रीय एसएमएस 1.5  की जगह 38 पैसे प्रति एसएमएस की दर से चार्ज किये जायंगे,जबकि लोकल एसएमएस करने पर 1 रूपये की जगह 25 पैसे प्रति एसएमएस की दर से चार्ज किये जायंगे। रोमिंग पर इंटर सर्किल कॉल 1.38 रु. प्रति मिनट की दर से चार्ज की जाएगी। रोमिंग घटी हुई सभी दरे 1 मई से लागू होंगी 

वंही 3 मई से पुरे भारत में मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी की सुविधा भी शुरू होगी,इस सुविधा के लागू पर होने पर ग्राहक पुरे भारत में कंही भी बिना अपना नंबर बदले दूरसंचार कंपनी बदल सकता है ग्राहक अभी केवल एक दूरसंचार सर्किल में ही अपना सेवा प्रदाता बदल सकते हैं और ज्यादातर मामलों में यह एक राज्य तक ही सीमित है

सोमदत्त शर्मा

Copyright @ 2019.