(11/04/2015) 
एयरबस ने पीएम मोदी की 'मेक इन इंडिया' का किया समर्थन
विमान निर्माण करने वाली कंपनी एयरबस ने प्रधानमंत्री के 'मेक इन इंडिया' का समर्थन किया है,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी दो दिवसीय फ्रांस यात्रा के दौरान शनिवार को एयरबस कंपनी के कारखाने का दौरा किया , साथ ही वे एयरबस की फैक्ट्री भी देखने गए। कंपनी के अधिकारियों ने उन्हें परिचालन व अन्य गतिविधियों की जानकारी दी।

एयरबस के ग्रुप मुख्य कार्यकारी अधिकारी टाम एंडर्स ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की आगवानी की | उन्होंने कहा, 'तुलुज में प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी कर हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं 
भारत के साथ मजबूत आर्थिक संबंध बनाने की हमारी इच्छा से हमने उन्हें अवगत कराया। हमारी अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों में भारत पहले ही केंद्रबिंदु है और हम हमारे उत्पादों में इसके योगदान को और बढाना चाहते हैं।' उन्होंने कहा, 'हम प्रधानमंत्री मोदी के 'मेक इन इंडिया' आह्वान का समर्थन करते हैं और हम भारत तथा दुनिया के लिए भारत में विनिर्माण को तैयार हैं।'
उल्लेखनीय है कि एयरबस भारत में दो अभियांत्रिकी केंद्र पहले ही चला रही है। इनमें से एक नागर विमानन तथा दूसरा रक्षा क्षेत्र पर केंद्रित है। इसके अलावा उसका एक अनुसंधान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र भी है। इन केंद्रों में कुल मिलाकर 400 कुशल लोग कार्यरत हैं।
Copyright @ 2019.