(13/04/2015) 
अलग तरह का शो 'मनमर्जियां': कश्मीरा ईरानी
मॉडलिंग और किंगडम ऑफ ड्रीम्स के 'जांगूरा' का भी हिस्सा रह चुकी हैं कश्मीरा ईरानी ने सात साल पहले सिद्धार्थ कुमार तिवारी के निर्देशन में बने धारावाहिक 'अंबरधरा' में काम किया था । अब उनकी वापिसी हो रही है, स्टार प्लस के नये धारावाहिक 'मनमर्जियां' से। वह क्या कहती है,अपने शो के बारे,जानते है उनकी ही जुबानी:

'अंबरधरा' के बाद फिर से टीवी पर वापिसी को लेकर क्या सोचती है?
 गुुड, आई एम हैप्पी। बहुत अच्छा लग रहा है। कहते हैं न 'बटरफ्लाई इन स्टमक' ठीक वैसी ही फीलिंग हो रही है।

'मनमर्जियां' कैसा शो है?
दरअसल, यह यूथफुल शो है और दो लड़कियों की दोस्ती की कहानी है। जो अलग बैकग्राउंड से आते हैं लेकिन फिर भी एक दूसरे से कनेक्ट करते हैं और दोस्ती होती है।
 
कहानी में क्या नया है ?
आजकल धारावाहिक की कहानी में रूलर एरिये को महत्व दिए जाने लगा है। इसमें एक लडकी गांव से है और दूसरी शहर से। मैं शहर से हूं और मेरा नाम समायरा है, लेकिन ऐसा नहीं है कि मेरे वैल्यूज नहीं है। मुझे पता है कि मेरे एथिक्स क्या हैं और वेल्यूज क्या हैं। इनका नेचर एक जैसा है लेकिन केवल बैकग्राउंड अलग है। यही क्रक्स है इस शो का। 

क्या समायरा और कश्मीरा में समानता है ?
किसी भी कैरेक्टर के लिए तैयारी तो करनी ही पड़ी क्योंकि हर कैरेक्टर की कुछ समानताएं होती हैं तो कुछ भिन्नताएं भी। जैसे मेरा कोई भी कैरेक्टर वह कश्मीरा के जरिये ही जाता है, चाहे वह किंगडम ऑफ ड्रीम के जांगूरा की प्रिसेंस सोनाली हो या मनमर्जियां की समायरा या द्रौपदी हो। इनमें आप अपने आप को लाते ही हो क्योंकि आप अपने मेमोरी से रिलेट करते हो या एक सिचुएशन में घुस जाते हो। कैरेक्टर बनता है लेकिन मेमोरीज हमारी पर्सनल लाइफ से होती है। मैं यह कहना चाहती हूं कि कश्मीरा समायरा नहीं है और समायरा पूरी कश्मीरा नहीं है।

कुछ तो तैयारी करनी पड़ती है। आप ऐड और दूसरे शो में भी नजर आती रही हैं? 
जी बिल्कुल दरसअल मैं डेली शो सात साल बाद कर रही हूं। पहला शो 'अंबरधरा' था। मैं बीच-बीच में टीवी कर रही थी लेकिन वो फाइनाइट सीरीज थी जैसे छब्बीस एपीसोड के शो थे। इसके अलावा दिल्ली में जांगूरा में चार साल बिजी थी। लेकिन अब पूरी तरह डेली शो कर रही हूं। 

जांगूरा का एक्सपीरियंस कैसा रहा? 
मैंने जांगूरा में बहुत कुछ सीखा है। इससे पहले मैंने कभी थियेटर नहीं किया था। लाइव ऑडियंस के सामने परफॉर्म करना बिल्कुल अलग अनुभव था। इससे बढ़िया चीज शायद कोई हो नहीं सकती जब लोग आपको लाइव अप्रीशिएट करते हैं। मैंने बहुत कुछ सीखा। मैं शो में उड़ती रहती थी। बहुत अच्छे लोगों के साथ काम किया जैसे श्यामक डावर, हुसैन। बहुत बढ़िया टीम थी। और क्या प्लानिंग है आपकी? अभी तो पूरा ध्यान मनर्जियां की तरफ ही है। लेकिन मैं फिल्म भी करना चाहूंगी। कोई अच्छा आफर आये तो जरूर करूंगी।
टीवी का कौन सा शो आपको पसंद है?
फिलहाल तो अभी टाइम नहीं मिल रहा है टीवी देखने का। एक्चुअली मैं टीवी देखती नहीं हूं। लेकिन मेरी मम्मी टीवी देखती रहती हैं और स्टार प्लस उनका फेवरेट चैनल है। कभी-कभी उनके साथ बैठकर टीवी देख लेती हूं। 

आपने ऋषिकेश में भी शूट किया। कैसा एक्सपीरियंस रहा? 
बहुत अच्छा एक्सपीरियंस था। बंजी जंपिंग तो बहुत ही डरावना एक्सपीरियंस था। एक प्वाइंट तो ऐसा आया कि मैंने रोना शुरू कर दिया था लेकिन एक एक्टर होने के नाते आप पीछे नहीं हट सकते। अगर वह शॉट चाहिए तो उसे करना ही पड़ता है। मुझे वहां सबने समझाया कि तुम कर सकती हो। जब आप यह डिसीजन लेते हो कि मुझे यह काम करना है तो वह काम कर लेते हो। तब मैंने यही सोचा कि मुझे इस शॉट के लिए करना है और एक्टर के रूप में अपने लिए करना है तो अंततरू मैंने कर लिया है। 

किस तरह के लोग आपको पसंद हैं ? 
मैं ऑनेस्ट लोगों को पसंद करती हूं जो टू दी प्वाइंट होते हैं। मुझे लगता है कि ऑनेस्टी सबसे अच्छी और सबसे बेस्ट क्वालिटी होती है। अगर आप हर चीज के साथ ऑनेस्ट रहो तो वह क्वालिटी सबसे बेहतर होती है। 

किस तरह से ड्रेसअप होना पसंद करती हैं?
मुझे एक्सपेरिमेंटेशन बहुत पसंद हैं। चाहे साड़ी हो, जींस हो, या प्लेन टी शर्ट, जो भी पहनती हूं कम्फर्टेबल हो। कोई बाउंडेशन नहीं है, जो भी मुझे लगता है कि मेरे ऊपर अच्छा लगेगा वह मैं पहनती हूं।
प्रेमबाबू शर्मा
Copyright @ 2019.