(13/04/2015) 
केजरीवाल ने मोदी सरकार से मांगे 10 हजार करोड़
नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को करावल नगर में एक जनसभा में अवैध कॉलोनियों को नियमित करने के लिए मोदी सरकार से 10 हजार करोड़ रुपये मांगने की बात कही। इसके साथ ही केजरीवाल ने आलू-प्याज के दाम कम करने के लिए एक अनूठी स्कीम लाने की भी घोषणा की। केजरीवाल ने जनसभा में लोगों को आगाह करते कहा कि उनके पीछे बहुत बड़ी ताकतें लगी हुई हैं, इसलिए अगर टीवी वाले उनकी सरकार को बदनाम करने वाली कोई खबर दिखाएं, तो उस पर यकीन मत करना।

केजरीवाल ने जनसभा में मोदी सरकार से भविष्य में दो-दो हाथ करने के संकेत दिए। उन्होंने कहा, 'दिल्ली वाले हर साल केंद्र को 65 हजार करोड़ रुपये का टैक्स देते हैं। इसमें से केंद्र केवल 325 करोड़ रुपये दिल्ली को लौटाता है।'

केजरीवाल का कहना था कि सरकार दिल्ली को कोई पैसा नहीं देती है। दिल्ली वाले ही कमा-कमा कर केंद्र को दे रहे हैं। उनका कहना था, 'केंद्र सरकार अगर दिल्ली को 10 हजार करोड़ रुपये दे तो हम सारी अवैध कॉलोनियों को नियमित कर देंगे।' केजरीवाल ने कहा, 'इस मुद्दे पर हम केंद्र सरकार से लड़ने को भी तैयार हैं।'

केजरीवाल ने अपनी सभा में कहा कि उन्होंने इस साल गर्मियों में आलू और प्याज के दामों पर नियंत्रण के लिए एक खास योजना बनाई है। एक हफ्ते में इसकी घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने दावा किया कि आलू और प्याज महंगा न होइसके लिए वह ऐसा प्रयोग करेंगे जो पूरे देश में अब तक नहीं हुआ है। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि इस बार गर्मियों में आलू प्याज महंगा नहीं होने देंगे।

केजरीवाल ने कहा, 'टीवी पर हमें बदनाम करने वाले खबरों पर यकीन मत करना। लोग पूरी कोशिश कर रहे हैं। बहुत बड़ी बड़ी ताकतें हमें बदनाम और फेल करने में लगी हुई है। जब टीवी देखो तो इन टीवी वालों को हमें बदनाम करते देखो तो यकीन मत करना। ये सब लोग अपना धर्म कर रहे हैं। हम भी अपना धर्म कर रहे हैं।'

केजरीवाल का कहना था कि इन गर्मियों में दिल्ली वालों को पानी की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने इस दौरान अपने काम भी गिनाए और कहा कि दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए उन्होंने ऐंटी-करप्शन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। दिल्ली के सीएम ने कहा कि उन्होंने बिजली के दाम आधे करने का वादा किया थाउसे पूरा कर दिया है। 
Copyright @ 2019.