(15/04/2015) 
जिम्मेदारियों से नहीं भागतीं सोनिया: शीला
नई दिल्ली । कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधने वालों में अब दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का नाम भी जुड़ गया है। तीन बार मुख्यमंत्री रह चुकी शीला ने राहुल की नेतृत्व पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि उनकी नेतृत्व क्षमता पर संदेह है, इसलिए सोनिया गांधी को ही पार्टी की कमान अपने पास रखनी चाहिए। हालांकि, बाद में अपने बयान से पलटते हुए शीला ने कहा कि उन्होंने राहुल को कभी नाकाबिल नहीं कहा, सोनिया गांधी की तारीफ की।

मंगलवार को दिए साक्षात्कार में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता ने कहा कि सोनिया जिम्मेदारियो और चुनौतियों से नहीं भागतीं। कांग्रेस अपने पुनरूत्थान के लिए उनपर भरोसा कर सकती है। वहीं44 वर्षीय कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी करीब दो महीनों से 'छुट्टी' पर हैं। पहले कहा गया था की वह दो हफ्तों की छुट्टी पर गए हैंजिसे कई बार बढ़ाया जा चुका है।

राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस कई चुनाव हार चुकी हैइसके बावजूद कहा जा रहा है कि अगले महीने मई में वह अपनी मां की जगह पार्टी अध्यक्ष बनेंगे। शीला से बेटे और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने भी कुछ दिनों पहले राहुल पर अघोप्रषत हमला बोलते हुए कहा था कि नेतृत्व परिवर्तन से पार्टी को खास फायदा नहीं होगा। उन्होंने यह भी कहा था कि राहुल को इस समय छुट्टी पर नहीं जाना चाहिए था।

सूत्रों के मुताबिकराहुल गांधी अपने विश्राम कालीन समय से बाहर निकलकर बुधवार को सबके सामने आएंगे। वहींएक समाचार चौनल से बातचीत करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि हालांकि यह कांग्रेस का आंतरिक मामला हैलेकिन जिस तरह लोग कांग्रेस उपाध्यक्ष की क्षमताओं पर अंगुली उठा रहे हैंउससे साफ हो जाता है कि उन्हीं की पार्टी के लोग नहीं चाहते की वह कांग्रेस की कमान संभालें।

Copyright @ 2019.