(16/04/2015) 
पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने पर मसरत आलम के खिलाफ केस दर्ज
अलगाववादी नेता मसरत आलम द्वारा श्रीनगर में एक रैली के दौरान पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले में अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी समेत कई अन्य के खि‍लाफ भी मामला दर्ज किया गया है ।

सैयद अली शाह गिलानी लगभग तीन माह बाद दिल्ली से श्रीनगर पहुंचे। जहां कट्टरपंथी मसर्रत आलम ने एयरपोर्ट पर आसपास मौजूद सुरक्षाकर्मियों को ठेंगा दिखाते हुए पाकिस्तानी झंडा लहराते हुए अपने नेता का स्वागत किया। 
इस मामले में पुलिस ने गिलानी और मसर्रत सहित अन्य पर देशद्रोह का मामला दर्ज कर लिया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मसरत के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियों की धाराओं 120-B, 147, 341, 336, और 427 के तहत केस दर्ज किया है ।
Copyright @ 2019.