(16/04/2015) 
नारायण साईं को मिली जमानत
बलात्कार के आरोप में जेल में बंद आसाराम के बेटे नारायण साईं को गुजरात कोर्ट की और से बड़ी रहत मिली है | दुष्कर्म के आरोपी नरायण साईं की जमानत याचिका को गुजरात हाईकोर्ट ने मंजूर करते हुए उन्हें 3 हफ्ते की अंतरिम जमानत प्रदान की है ।

लेकिन नारायण साईं की यह रिहाई पुलिस के निगरानी में रहेगी। कोर्ट ने नारायण सांई को पुलिस निगरानी में रखने का आदेश दिया है। इससे पहले नारायण साईं ने कोर्ट में कई बार जमानत याचिका दायर की थी लेकिन कोर्ट ने हर बार उनकी जमानत याचिका ख़ारिज कर दी, गौरतलब है कि नारायण साईं पर सूरत की एक लड़की ने बलात्कार के आरोप लगाए थे, जिस वजह से वह पिछले डेढ़ साल से भी ज्यादा वक्त से सूरत की जेल में बंद है. उस पर इस तरह के और भी कई संगीन आरोप लगे हैं, इसके बाद नारायण गिरफ़्तारी से बचने के लिए लगभग दो महीने तक फरार रहा | इसके बाद सूरत में रहने वाली दो बहनों ने भी आसाराम और उनके पुत्र पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। जिसके चलते 6 अक्टूबर को इन दोनों आरोपियों के खिलाफ यौन उत्पीड़न का एक नया मामला दर्ज किया गया था। दिल्ली और जोधपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने नारायण साईं को हरियाणा के कुरुक्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। 
Copyright @ 2019.