(18/04/2015) 
पीएम मोदी की स्पीच हुई गलत
प्रधानमंत्री हाल ही में विदेश दौरे से भारत आए हैं लेकिन उनकी विदेश दौरे में दी गई स्पीच की आलोचना शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि आज कल कुछ ही घंटों में भारत से कनाडा हवाई यात्रा से आ सकते हैं।

लेकिन भारत के प्रधानमंत्री को कनाडा आने में 42 साल लग गए।  कांग्रेस ने इस बात का विरोध किया है और कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह वर्ष 2010 में ही कनाडा गए थे। कांग्रेस के प्रवक्ता आनंद शर्मा ने उल्लेख किया पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर के बुलावे पर जून 2010 में तीन दिनों की सरकारी यात्रा की थी।

शर्मा ने यहां संयुक्त संदेश की प्रति जारी करते हुए संवाददाताओं से कहा कि हार्पर के आमंत्रण पर मनमोहन 2010 में कनाडा गए थे। यह सरकारी यात्रा थी और दोनों ने अपने द्विपक्षीय संपर्को पर एक संयुक्त संदेश जारी किया था। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की यात्रा पर 27 जून 2010 को जारी संयुक्त वक्तव्य में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर के आमंत्रण पर कनाडा का दौरा किया। अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जी20 टोरंटो शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया और प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर के साथ द्विपक्षीय चर्चा की।

अपनी तीन दिनों की यात्रा के अंतिम चरण में कनाडा में अपने संबोधन में मोदी ने गुरुवार को कहा था कि 42 वर्षों में कनाडा का दौरा करने वाले वह पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं।

Copyright @ 2019.