(18/04/2015) 
लाल चंदन का सबसे बड़ा खरीदार बाबा रामदेव का ट्रस्ट
बाबा रामदेव का पतंजलि योग ट्रस्टा देश में लाल चंदन के सबसे बड़े खरीदार के रूप में उभरा है। आंध्र प्रदेश सरकार की ओर से की गई हालिया नीलामी में हरिद्वार के इस ट्रस्टभ ने 207 करोड़ रुपए में 706 टन लाल चंदन की लकड़ी खरीदी है। चीन के बाद देश में संभवत बाबा रामदेव ही ऐसे खरीदार हैं, जिन्हों ने इतने बड़े पैमाने पर इस कीमती लकड़ी को खरीदा था।

अधिकारिक सूत्रों ने बताया की पतंजलि योगपीठ आयुर्वेदिक दवाओं के उत्पादन के लिए लाल चंदन की लकड़ी का उपयोग करता है। तीन तरह की क्वालिटी वाले लाल चंदन की नीलामी की गई थीजिसमें से ए ग्रेड की लकड़ी को 1.75 करोड़ रुपए प्रति टन यानी सबसे अधिक कीमत मिलती है। वहींबी ग्रेड की लकड़ी 1.5 करोड़ रुपए प्रति टन के भाव से बेची गई।

Copyright @ 2019.