(19/04/2015) 
कांग्रेस ने किसान रैली में मोदी पर साधा निशाना
कोंग्रस ने रविवार को किसान रैली में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एलान किया की वो किसानो के साथ है और उनकी लड़ाई लड़ंगे,उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि लोकसभा चुनावों में कॉरपरेटों से लिये गये भारी कर्ज को चुकाने के लिए भूमि अधिग्रहण विधेयक लाया गया है।

राहुल ने किसानों को बताया कि सरकार को लैंड बिल पर पीछे हटने के लिए मजबूर करने के लिए यह निर्णायक लड़ाई होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चीफ सोनिया गांधी ने 11 पार्टियों के प्रदर्शन का नेतृत्व करके पहले ही इस लड़ाई का आगाज कर दिया है। किसानों के मुताबिक राहुल ने उन्हें बताया कि वह रैली के बाद देशभर में पदयात्राएं भी करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने किसानों की भारी संख्या में रैली में मौजूदगी के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा, आपके यहां आने से हमें प्रेरणा मिली है. हम यहां इसलिए इकट्ठा हुए है ताकि सरकार को संदेश दे सकें कि अब बहुत हो चुके है. देश के किसान, मजदूर और गरीब अब मोदी के चाल को समझ चुके हैं. हमारी सरकार में एमएसपी में बढोत्तरी की जाती है. किसानों की फसल को खरीद कर उसे प्रोत्साहित करते थे लेकिन मोदी सरकार इस तरफ ध्यान नहीं दे रही.
एक तरफ मौसम की खराबी से किसानों को नुकसान हुआ तो दूसरी तरफ मोदी सरकार की तरफ से जो राहत की घोषणाएं की जा रही है वह ना के बराबर है. यह जले पर नमक छिड़कने के बराबर है. सिंतबर 2013 में हमारी सरकार भूमि अधिग्रहण पर एक कानून लेकर आयी ती इसमें भाजपा भी शामिल थी लेकिन अब इसे षड़यंत्र बताया जा रहा है इसमें भाजपा भी शामिल थी. आपने कानून में जैसे बदलाव किये है वह किसानों के खिलाफ है. मोदी सरकार जो बदलाव ला रही है 2013 के कानून में विकास और किसानों के हित के संबंध में चर्चा नहीं है. 
Copyright @ 2019.