(20/04/2015) 
बाघ नहीं, अब शेर होगा भारत का 'राष्ट्रीय पशु' ?
नई दिल्ली । 1972 से भारत का राष्ट्रीय पशु रहे बाघ की जगह अब शेर ले सकता है, जी हां, हो सकता है कि आने वाले कुछ दिनों में भारत का राष्ट्रीय पशु बाघ नहीं बल्कि शेर हो सकता है।

खबर है कि केंद्र सरकार ऐसे ही एक प्रस्ताव पर विचार कर रही है जिसमें अब बाघ की बजाय शेर को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जा सकता है। इसके लिए झारखंड से राज्यसभा सांसद परिमाल नाथवानी ने ऐसा प्रस्ताव पर्यावरण मंत्रालय के अधीन काम करने वाले नैशनल बोर्ड फॉर वाइल्ड लाइफ को भेजा है।

सूत्रों के अनुसार नाथवानी के प्रस्ताव का विरोध भी शुरू किया जा चुका है। वाइल्ड लाइफ एक्टीविस्ट्स के अनुसार शेर को राष्ट्रीय पशु बनाने से बाघों के अस्तित्व को बचाने का अभियान खतरे में पड़ सकता है। बताया गया है कि शेर को राष्ट्रीय पशु बनाने पर बाघों के अभयारण्यों के पास औद्योगिक प्रोजैक्ट्स लगाने की मंजूरी आसानी से मिल सकती है। इसके लिए पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की अध्यक्षता में इस मामले पर चर्चा भी हो चुकी है।

Copyright @ 2019.